Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां विद्युत रीडिंग लेने गए मीटर रीडर पर दुकानदार व उसके पुत्र ने हमला कर दिया। आपको बता दें कि हमले से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है वहीं मीटर रीडर ने कोतवाली पुलिस से उक्त आरोपियों के खिलाफ लिखित तहरीर दी।

हाइलाइट्स-
-मीटर रीडर पर पिता व पुत्र ने किया हमला
-दुकानदार पर विद्युत रीडिंग लेने गया था रीडर
-वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल
-कायमगंज नगर के जवाहरगंज का मामला

क्या है पूरा मामला
शुक्रवार को जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज नगर के मोहल्ला जवाहरगंज सब्जी मंडी में मीटर रीडर विद्युत रीडिंग के लिए एक दुकान (दुकान के अंदर घर) में गया तो उक्त दुकानदार ने अपने पुत्र के साथ मिलकर मीटर रीडर के साथ मारपीट कर दी। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। उक्त वीडियो कब का है? और कहां का है? यह जांच का विषय है। समाचार टाउन इसकी पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो में उक्त दुकानदार मीटर रीडर के साथ मारपीट करता हुआ नजर आता है।
पुलिस से की शिकायत
आपको बता दें कि मीटर रीडर प्रशांत कुमार ने कोतवाली पुलिस से उक्त पिता व पुत्र के खिलाफ लिखित प्रार्थना पत्र दिया है जिसमें उसने कहा है कि दुकानदार व उसके पुत्र ने उसे जाति सूचक गली दी। जिसका विरोध करने पर उक्त दुकानदार वह उसके पुत्र ने आप को दिया और मारपीट करने लगे।

