Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां एक हादसे में लद्दाख में तैनात फर्रुखाबाद के लाल की हादसे में मौत हो गई। नायब सूबेदार की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।
हाइलाइट्स–
–लद्दाख में हादसे में फर्रुखाबाद के लाल की मौत
–मौत की सूचना पर परिजनों में मचा कोहराम
–आज होगा नायब सूबेदार का अंतिम संस्कार
–मेरापुर के गांव दुल्लमई निवासी थे नायब सूबेदार
शहीद नायब सूबेदार सुनील कुमार प्रजापित
क्या है पूरा मामला
16 फरवरी को लद्दाख के न्योमा में पानी की टंकी में हुए विस्फोट की चपेट में आने से दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे में घायल दोनों जवानों की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसमें एक जवान की पहचान पंजाब के भटिंडा निवासी के रूप में हुई। जबकि दूसरे जवान की पहचान उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद के थाना मीरापुर क्षेत्र निवासी नायब सूबेदार सुनील कुमार प्रजापति के रूप में हुई। हादसे की सूचना परिजनों को दी गई। मौत की खबर को सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बुधवार को उनका पार्थिव शरीर फतेहगढ़ मिलिट्री अस्पताल में लाया गया।
आज होगा अंतिम संस्कार
आपको बता दे कि नायब सूबेदार सुनील कुमार प्रजापति का आज अंतिम संस्कार होगा। वही आपको बताते चले कि नायब सूबेदार अपने पीछे पत्नी रेखा समेत 11 वर्षीय ईशू, 7 वर्षीय गौरी व 4 वर्षीय ईशा को रोता हुआ छोड़ गए।