Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां हादसे में मृतक जवान का अंतिम संस्कार सैन्य सम्मान के साथ हुआ। आपको बता दे कि शनिवार को जिम जाते समय सैनिक की बाइक टैंकर से टकरा गई थी।

हाइलाइट्स–
–सैनिक सम्मान के साथ हुआ जवान का अंतिम संस्कार
–जिम जाते समय टैंकर से टकराई थी जवान की बाइक
–सैन्य अस्पताल में इलाज के दौरान हुई थी जवान की मौत
–कमालगंज थाना क्षेत्र के रजीपुर चौराहे का है मामला

क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के कमालगंज निवासी 31 वर्षीय कमल सिंह जो कि भारतीय सेना में जवान के पद पर पठानकोट में तैनात है। छुट्टियों में कमल अपने घर आए हुए थे। शनिवार की सुबह कमल सिंह घर से जिम जाने के लिए निकले तभी अचानक रजीपुर चौराहे पर उनकी बाइक गुरसहायगंज से फर्रुखाबाद की ओर आ रहे टैंकर से टकरा गई। जिसमें कमल गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने गंभीर रूप से कमल को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद कमल को कमल को गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। परिजन जब लोहिया अस्पताल पहुंचे तो कमल को फतेहगढ़ स्थित सैन्य अस्पताल ले गए। जहां शनिवार की दोपहर इलाज के दौरान कमल की मौत। खुदागंज चौकी प्रभारी शिव कुमार ने शव का पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेजो था।

सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
आपको बता दे कि मृतक जवान कमल सिंह का रविवार को फतेहगढ़ स्थित राजपूत रेजीमेंट में सैनिकों की एक टुकड़ी पहुंची और कमल सिंह का अंतिम संस्कार सैन्य सम्मान के साथ किया। इस दौरान उन्हें गॉड़ आफ ऑनर भी दिया। वहीं पर जिन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक अपने पीछे पत्नी दीपा सिंह, दो वर्षीय बेटी नवस्वी व एक माह की बेटी को रोता बिलखता छोड़ गया है।


