Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां सपा सांसद के द्वारा राणा सांगा पर टिप्पणी करने को लेकर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने की प्रेसवार्ता। जिसमें उन्होने सासंद की राज्यसभा सदस्यता समाप्त करने की मांग की है।
हाइलाइट्स-
-राणा सांगा पर टिप्पणी को लेकर फूटा अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का गुस्सा
-अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की मांग समाप्त हो सपा सांसद की राज्यसभा सदस्यता
-समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद ने राणा सांगा को बताया था गद्दार
-सपा सांसद नहीं हुई कार्रवाई तो प्रदेश भर में करेंगे प्रदर्शन-अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा
क्या है पूरा मामला
समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा वीर शिरोमणि राणा सांगा पर की गई टिप्पणी को लेकर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा में भरी रोष व्याप्त। जिसको लेकर उन्होंने एक प्रेस वार्ता की जिसमें उन्होंने कहा कि सपा सांसद के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद की जल्द से जल्द राज्यसभा की सदस्यता समाप्त की जाए। उन्होंने वीर शिरोमणि राणा सांगा के प्रति मर्यादित, अशोभनीय एवं निंदनीय वक्तव्य दिया है। आपको बता दे कि राज्यसभा सांसद ने राणा सांगा को गद्दार बताया था।
ज्ञापन के दौरान मौजूद रहे
आपको बता दे की ज्ञापन के दौरान अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष राम बहादुर सिंह, शरद चंदेल, जेपी चौहान, रुद्र प्रताप सिंह, लोकेश सिंह, अरविंद सिंह, आनंद सिंह राठौड़ व वीरांगना सभा की अध्यक्ष किरण सिंह, मीरा सिंह, बिटाना चौहान, यशोदा सिंह व शशि चौहान समेत अन्य लोग मौजूद रहे।