Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां ट्रेन की चपेट में आने से किशोरी की दर्दनाक मौत हो गई। कोतवाली पुलिस और रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मौत की सूचना पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
हाइलाइट्स–
–ट्रेन की चपेट में आकर किशोरी की दर्दनाक मौत
–शौचक्रिया के लिए बहन के साथ जा रही थी किशोरी
–कोतवाली पुलिस व रेलवे पुलिस ने की जांच पड़ताल
–कायमगंज क्षेत्र के भटासा रेलवे क्रासिंग का मामला
ट्रेन की चपेट में आने से किशोरी की
कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी माधवी की 14 वर्षीय पुत्री अंजली अपनी बड़ी बहन ऋतु के साथ शौच क्रिया के लिए जा रही थी। तभी रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय वह ट्रेन की चपेट में आ गई। ट्रेन की चपेट में आने से किशोरी की दर्दनाक मौत हो गई। किशोरी की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। ट्रेन के गार्ड ने भटासा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोका और युवती के शव को रेलवे क्रॉसिंग के नजदीक बनी केबिन के पास किशोरी का शव को रखवाया। जिसके बाद ट्रेन आगे को रवाना हुई। किशोरी के ट्रेन से काटने की सूचना पर हलका इंचार्ज सुरजीत व रेलवे पुलिस फोर्स के हेड कांस्टेबल आजाद विश्वकर्मा ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। इधर कोतवाली पुलिस ने किशोरी के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
परिजनों ने दी जानकारी
परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक किशोरी को कम सुनाई व कम दिखाई देता था। जिसके चलते उसकी बड़ी बहन भी उसके साथ शौंच क्रिया करने के लिए गई थी। लेकिन बहन हैंडपंप से पानी भर रही थी तभी किशोरी आगे निकल गई और ट्रेन की चपेट में आ गई। मृतका के पिता लालराम का कुछ साल पहले देहांत हो गया था। वहीं मृतका के दो बड़े भाई राजकुमार व सचिन है जो कि दिल्ली में रहकर नौकरी करते हैं।
लाइन मैंने ने दी जानकारी
लाइनमैन ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 7:00 बजे कासगंज शिकोहाबाद पैसेंजर गाड़ी संख्या 55342 से टकराकर किशोरी की मौत हो गई। हादसा पोल संख्या 16121 व 16122 के बीच में हुआ। किशोरी के ट्रेन से काटने की सूचना ट्रेन के गार्ड के द्वारा दी गई थी। मौके पर पहुंचकर किशोरी के शव को केबिन के पास रखवाया गया था। वहीं रेलवे ट्रैक पर किशोरी का चश्मा व चप्पल पड़ी हुई थी।