Farrukhabd (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां तेंदुए ने एक दर्जन से अधिक लोगों पर हमला बोलकर गंभीर घायल कर दिया। तेंदुए की सूचना पर इलाके में हड़कंप मच गया। तेंदुए की सूचना पर मौके पर पुलिस व वन विभाग के आला अधिकारी पहुंचे। वहीं वन विभाग के ओर से तेंदुए को पकड़ने प्रयास जारी।
हाइलाइट्स-
-जिस में आदमखोर तेंदुए का आंतक
-एक दर्जन से अधिक लोगों किया घायल
-आदमखोर को पकडने के लिए बिछाया जाल
-डीएम, एएसपी समते वन डीएफ मौके पर
-तेंदुए के हमले से दहशत में ग्रामीण
-मऊदरावाजा के गांव मटा मडैया का मामला
तेंदूए ने किया ग्रमीणों पर हमला
जनपद फर्रुखाबाद के मऊदरावाजा थाना क्षेत्र के गांव जसमई के मजरा मटा मडैया में सोमवार की सुबह करीब 8:30 बजे स्कूल जारी रही दो छात्रों व खेत पर काम कर रहे। ग्रामीण पर आदमखोर तेंदुए ने हमला कर दिया। तेंदुए के हमले की सूचना मिलने पर ग्रामीणों में दहशत फैल गई। हर कोई अपने घर के अंदर बंद हो गया। वहीं आसपास के लोगों ने सभी घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज किया जा रहा है। इधर तेंदुए की सूचना पर वन विभाग की टीम गांवमौके पर पहुंची। आदमखोर तेंदुए को पकड़ रही वन विभाग की टीम के उपर भी तेंदुए ने हमला कर दिया। आदमखोर के हमले से वन विभाग के तीन कर्मी घायल हो गए।
सूचना पर प्रशासन पहुंचा गांव
तेंदुए के गांव में होने की सूचना पर प्रसाशन को लगी। मौके पर जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह, एएसपी डॉ. संजय सिंह, एडीएम सुभाष चन्द्र प्रजापति व जीएफो प्रत्यूष कटियार समेत जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।
एएसपी ने किया अनाउंसमेट
गांव में तेंदुए की सूचना एएसपी डॉ. संजय सिंह मौक पर पहुंचे। उन्होनें माइक से अनाउंसमेट करते हुए कहा कि जब तक वन विभाग की टीम तेंदुए को पड़ड नहीं लेती तब तक सभी ग्रामीण घरों के अन्दर ही रहे और साथ ही उन्होने ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील की।