Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां परीक्षा देने जा रहे छात्र की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत मौके पर पहुंची पुलिस ने सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मौत की सूचना पर परिजनों में मच कोहराम।
हाइलाइट्स-
-परीक्षा देने जा रही छात्रा की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत
-पिता के साथ बीएससी की परीक्षा देने जा रहा था छात्र
-अनियंत्रित होकर बाइक बिजली के खंबे से टकराई
-पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
-फतेहगढ़ के काश्तकार कोल्ड स्टोरेज का है मामला
क्या है पूरा मामला
फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव खजुरिया निवासी 18 वर्षीय भूपेंद्र अपने पिता सेवाराम के साथ बाइक से भोजपुर बघार स्थित एक कॉलेज में बीएससी की परीक्षा देने जा रहा था। तभी अचानक फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में काश्तकार कोल्ड स्टोरेज के पास उसकी बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे को देख आसपास राहगीरों व ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने एंबुलेश की मदद से उसे आनन-फानन में लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया।
अस्पताल में क्या डॉक्टर ने मृत घोषित
आपको बता दे की लोहिया अस्पताल ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने भूपेंद्र को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। हादसे की सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।