Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां जिले को नई 17 एंबुलेंस से मिली है भाजपा सांसद व जिलाधिकारी ने एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अपातकालीन स्थिति में 6 मिनट में पहुंचेगी एंबुलेंश।
हाइलाइट्स-
-जिले को मिली नई 17 एंबुलेंस , स्वास्थ्य सेवाएं होगी मजबूत
-सांसद व जिलाधिकारी ने दिखाई एंबुलेंस को हरी झंडी
-108 सेवा में 8 व 102 सेवा में 9 एंबुलेंस हुई शामिल
-आपातकाल स्थिति में फोन कॉल के 6 मिनट में पहुंचेगी मदद
क्या है पूरा मामला
फर्रुखाबाद में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने के लिए प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ की ओर से जिले को 17 नई एंबुलेंस की सौगात दी गई है। आपको बता दे कि डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल में आयोजित एक कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के सांसद मुकेश राजपूत, जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, विधायक सुशील शाक्य और मुख्य चिकित्सा अधिकारी अवनींद्र कुमार ने नई 17 एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि 17 नई एंबुलेंस आ जाने से स्वास्थ्य सेवाएं और भी मजबूत होगी। वहीं उन्होंने बताया कि प्रसूता के परिवहन के लिए 102 सेवा में 9 नई एंबुलेंस से दी गई है। वहीं गंभीर बीमार मरीजों के लिए 108 सेवा में 8 नई एंबुलेंस प्रदान की गई है।
6 मिनट में पहुंचेगी एम्बुलेंस
आपको बता दे कि एंबुलेंस प्रभारी विजय चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि आपातकाल स्थिति में फोन कॉल के बाद अधिकतम 6 मिनट के भीतर एंबुलेंस मरीज तक पहुंच जाएगी। जिसके चलते ज्यादा से ज्यादा मरीजों की जान बचाई जा सकेगी। वही नई एंबुलेंस आ जाने से स्वास्थ्य सेवाएं पहले से और बेहतर हो जाएगी।