Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां हिंदू जन जागृति समिति की ओर से हिंदू नववर्ष के मौके पर नगर में धूमधाम से विराट हिंदू यात्रा निकाली गई। विराट हिंदू यात्रा का नगर वासियों ने जगह-जगह पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। आपको बता दे कि विराट हिंदू यात्रा में दुर्गा वाहिनी की बालिकाओं ने लाठी, डंडों व तलवारों से करतब दिखाए।
हाइलाइट्स-
-हिंदू नववर्ष के मौके पर धूमधाम से निकली विराट हिंदू यात्रा
-हिंदू जन जागृति समिति की ओर से निकल गई यात्रा
-यात्रा का नगर वासियों ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत
-दुर्गा वाहिनी की बालिकाओं ने दिखाई तलवार से करतब
-जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज नगर का है मामला
नगर में निकली विराट हिंदू यात्रा
जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज नगर में हिंदू नववर्ष के मौके पर हिंदू जन जागृति समिति की ओर से विराट हिंदू यात्रा का आयोजन किया गया। आपको बता दे कि यह यात्रा नगर की शिवाला भवन से शुरू हुई। महिला आयोग की पूर्व सदस्य डॉक्टर मिथिलेश अग्रवाल, ब्लॉक प्रमुख अनुराधा दुबे, पूर्व विधायक अमर सिंह खटीक व आरएसएस के नगर प्रचारक चंद्रेश जी ने राम दरबार की पूजा अर्चना कर यात्रा का शुभारंभ किया। यात्रा गंगा दरवाजा, लोकमन, मैन चौराहे, लोहाई बाजार, श्याम गेट, बजरिया, काज़म खान, तहसील, पुलिया पुल गालिब, पटवनगली, पृथ्वी दरवाजा, ट्रांसपोर्ट चौराहा पर जाकर समाप्त हुई। वही आपको बता दे कि यात्रा के आगे-आगे घोड़े पर सवार युवा हाथों में धर्म ध्वज लेकर चल रहे थे। वहीं दुर्गा वाहिनी की बालिकाएं लाठी, डंडों व तलवारों से करतब दिखा रही थी। यात्रा में ही शिव शक्ति अखाड़ा की ओर से भी लाठी, डंडों व तलवारों से करतब किया गया। नगर वासियों ने यात्रा का जगह-जगह पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। वहीं जय श्री राम व भारत माता के जय घोष यात्रा के दौरान गूंजते रहे।
यात्रा के दौरान शिव गर्जना रही आकर्षण का केंद्र
आपको बता दे कि विराट हिंदू यात्रा के दौरान शिव गर्जना आकर्षण का केंद्र रही। शिव गर्जना के दौरान युवा व छोटे छोटे बच्चे ढोल, ताशे व शंख से ध्वनियां निकलते हुए हर-हर महादेव! जय भवानी! जय शिवाजी! के उद्घोष करते हुए आगे बड़े। शिवगर्जना के अध्यक्ष संतोष यज्ञसैनी, मयंक गुप्ता, अमन राठौर, अजय गुप्ता, अमित रस्तोगी, रिषभ रस्तोगी व शिवम रस्तोगी मौजूद रहे।
यात्रा के दौरान मौजूद रहे
आपको बता दे कि यात्रा के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष डॉक्टर शरद गंगवार, भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष देवेंद्र दुबे, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अरुण दुबे, मुकेश दुबे, अवनीश चतुर्वेदी, प्रदीप सक्सेना, दीपक शुक्ला, सागर दुबे, राष्ट्रवादी अमर गुप्ता, अजय गुप्ता, शिवम गुप्ता, शिवम जौहरी, नमन गुप्ता, अमन सक्सेना, संतोष यज्ञसैनी, अखिलेश शर्मा, मनमोहन राणा, प्रिंस भारद्वाज, अंबुज गंगवार व सागर गुप्ता समेत सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।