Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां रिटायर्ड फौजी के घर में घुसकर दरोगा व सिपाही ने मारपीट की और घर में रखा सामान तोड़ दिया। रिटायर फौजी ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार। पुलिस ने रिटायर्ड फौजी का कराया मेडिकल परीक्षण।

हाइलाइट्स-
-रिटायर्ड फौजी के साथ दरोगा व सिपाहियों ने की मारपीट
-दरोगा व सिपाहियों ने फौजी के घर के समान को तोड़ा
-पीड़ित फौजी ने लगाई पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार
-पुलिस ने कराया रिटायर फौजी का मेडिकल परीक्षण
-जनपद फर्रुखाबाद के थाना जहानगंज क्षेत्र का है मामला

क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के थाना जहानगंज निवासी रिटायर्ड फौजी हरपाल सिंह ने पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि 17 मार्च की शाम वह अपने घर में था। तभी घर के बाहर कुछ लोग आपस में लड़ रहे थे। शोर शराब सुन वह मौके पर पहुंचा और दोनों पक्षों में समझौता कर दिया। इसी बात से नाराज होकर एक पक्ष ने उसके खिलाफ थाना जहानगंज में एक झूठी तहरीर दे दी। तहरीर के आधार पर दिनांक 18 मार्च को जहानगंज थाने में तैनात एक दरोगा अपने तीन-चार सिपाहियों के साथ उसके घर आया और परिजनों के साथ बदतमीजी व गाली गलौज करने लगा। उसका आरोप है कि दरोगा ने उसे 50 हजार की फरमाइश की फरमाइश पूरी न होने पर झूठा मुकदमा लिखने की धमकी दी। 18 मार्च को ही फरमाइश पूरी न होने पर उपरोक्त पक्ष की तहरीर के आधार पर दरोगा ने उसके व उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दिया।
घर में घुसकर की दरोगा ने मारपीट
हरपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 27 मार्च की दोपहर लगभग 2 बजे वह घर पर था तभी दरोगा अपने तीन सिपाहियों के साथ घर में घुस आया और उसके परिजनों के साथ गली गलौज करने लगा। जब उसने गाली गलौज का विरोध किया। तो गुस्साए दरोगा ने उसके व उसके परिजनों के साथ मारपीट कर दी और घर में रखा सामान तोड़ दिया।

