Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां जन्माष्टमी के मौके पर ग्राम प्रधान व उसके साथियों ने ग्रामीणों को मीट की बिरयानी वितरित कर दी। आपको बता दें कि ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने ग्राम प्रधान व उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ग्राम प्रधान व उसके पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

हाइलाइट्स–
–ग्राम प्रधान व उसके साथियों ने ग्रामीणों को वितरित की मीट की बिरियानी
–जन्माष्टमी के अवसर पर मीट बिरयानी खाने से हुई धार्मिक भावनाएं आहत
–ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने प्रधान के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
–कंपिल थाना पुलिस ने ग्राम प्रधान उसके पुत्र को गिरफ्तार कर भेजा जेल
–जनपद फर्रुखाबाद के कंपिल थाना क्षेत्र के गांव राईपुर चिनघटपुर का है मामला
क्या है पूरा मामला
शनिवार, 16 अगस्त को जनपद फर्रुखाबाद के कंपिल थाना क्षेत्र के गांव राईपुर चिनघटपुर के ग्राम प्रधान मोहम्मद शमी व उसके साथियों ने जन्माष्टमी के अवसर पर ग्रामीणों को नॉनवेज बिरयानी वितरित कर दी। विगत दिवस इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में एक ग्रामीण पैकेट में नॉनवेज बिरयानी दिखाते हुए कह रहा था कि यह बिरयानी ग्राम प्रधान मोहम्मद शमी व उसके साथियों के द्वारा वितरित की गई है। बिरयानी में मुर्गी का मीट व हड्डी है। वायरल वीडियो नगर में चर्चा का विषय बना हुआ था।
ग्राम प्रधान ने दी सफाई
आपको बता दें कि ग्राम प्रधान मोहम्मद शमी ने सफाई देते हुए कहा कि बिरयानी मेरे य मेरे किसी साथी के द्वारा वितरित नहीं की गई है। उसका कहना है कि गांव में बाढ़ आ जाने की वजह से यह बिरयानी जनपद एटा के थाना राजा के रामपुर के लोगों के द्वारा वितरण की गई थी। मेरे व मेरे साथियों पर लगाए गए सारे आरोप झूठे हैं।

ग्रामीणों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज
आपको बता दें कि रविवार को दर्जनों की संख्या में ग्रामीण थाने पहुंचे जहां उन्होंने ग्राम प्रधान व उसके साथियों के खिलाफ लिखित शिकायत की। पुलिस ने ग्रामीणों की तहरीर के आधार पर ग्राम प्रधान मोहम्मद शमी उसके पुत्र सैफ अली व तालिब अली व उसके साथी मोहम्मद सामी उर्फ मुस्तकीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

प्रधान व पुत्र को भेजा जेल
आपको बता दें कि कंपिल थाना प्रभारी विश्वनाथ आर्य के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने ग्राम प्रधान मोहम्मद शमी व उसके पुत्र सैफ अली को उपजिलाधिकारी की कोर्ट में पेश किया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।

