Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां बीती रात चोरों ने ज्वेलर्स की दुकान को निशाना बनाया। चोरों ने ज्वेलर्स की दुकान से लाखों रुपए के जेवर व नगदी लेकर फरार हो गए। दुकानदार की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।
हाइलाइट्स–
–चोरों ने बनाया ज्वेलर्स की दुकान को निशाना
–लाखों रुपए के जेवर व नकदी लेकर हुए फरार
–मौके पर पहुंची पुलिस ने की जांच पड़ताल
–नवाबगंज–अचरा मार्ग का है मामला
चोरों ने ज्वेलर्स की दुकान को बनाया निशाना
जनपद फर्रुखाबाद के थाना नवाबगंज क्षेत्र के अचरा मार्ग स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान को चोरों ने निशाना बना लिया। चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर दुकान के अंदर घुस गए और अलमारी लेकर दुकान से लगभग 100 मीटर की दूरी स्थित एक खेत में पहुंचे। जहां उन्होंने अलमारी का ताला तोड़ा और अलमारी में रखा 15 ग्राम सोना, 1 किलो चांदी समेत 30 हजार की नकदी लेकर फरार हो गए। चोरी की सूचना पर इलाके में हड़कंप मच गया। आपको बता दे की पड़ोसी दुकानदार सुबह टहलने के लिए निकला तो उसने दुकान का शटर टूटा देखा। तो उसने मामले की जानकारी दुकानदार को दी।
दुकानदार ने दी जानकारी
दुकानदार ने जानकारी देते हुए बताया की उसका नाम लाल सिंह है और व क्षेत्र के गांव बसंतपुर में रहता है। उसने बताया कि रोज की भांति वह गुरुवार की शाम दुकान बंद करके अपने घर गया था। शुक्रवार की सुबह पड़ोसी दुकानदार ने दुकान में चोरी होने की सूचना दी। चोर 15 ग्राम सोना, 1 किलो चांदी व 30 हजार की नगदी चोरी कर ले गए हैं। मामले की जानकारी को पुलिस को दी गई थी। जिस पर कस्बा इंचार्ज गिरीश कुमार मौके पर आए थे और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक भी किया था।