Breaking
18 Jan 2026, Sun

Farrukhabad: शादी का सामान लेकर लौट रहे बाइक सवार तीन युवकों को रोडवेज बस ने कुचला, मौत पर मचा कोहराम

Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां शादी का सामान लेकर लौट रहे बाइक सवारों को रोडवेज बस ने कुचल दिया। हादसे में दो युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल एक अन्य युवक की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मचा गया। शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस में शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

 

हाइलाइट्स-
-बाइक सवार तीन युवकों को रोडवेज बस ने कुचला
-दो युवकों की घटना स्थल व एक की इलाज के दौरान हुई मौत
-शादी का सामान लेकर गांव लौट रहे थे तीनों बाइक सवार
-अमृतपुर के राजेपुर क्षेत्र के इटावा-बरेली हाईवे का है मामला

क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के अमृतपुर के राजेपुर थाना क्षेत्र स्थित इटावा-बरेली हाईवे पर एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद बस चालक मौके से बस लेकर फरार हो गया। आपको बता दे कि बाइक सवार दो युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। हादसे को देख आसपास राहगीरों व ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। लोहिया अस्पताल में गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेजें।

मृतकों की हुई पहचान
आपको बता दे कि मृतकों की पहचान फर्रुखाबाद जनपद के अमृतपुर थाना क्षेत्र के गांव ऊजरामऊ निवासी 21 वर्षीय शनि जाटव, जनपद शाहजहांपुर के कासिम नगला निवासी 32 वर्षीय आदेश जाटव व जनपद हरदोई के पचदेवरा थाना क्षेत्र के कुरी निवासी 30 वर्षीय पिंटू जाटव के रूप में हुई।

शादी की खुशियां मातम में तब्दील
आपको बता दे कि अमृतपुर थाना क्षेत्र के ऊजरामऊ निवासी लाल बहादुर की बेटी की 2 जून को शादी हुई थी। शादी समारोह में शामिल होने के लिए उनके दामाद पिंटू अपने चचेरे साले सनी और रिश्तेदार आदेश के साथ गांव आए हुए थे। आज विदाई होने के बाद तीन तीनों बाइक से गांव हुल्लापुर सामान लेने के लिए गए थे। सामान लेकर लौटते वक्त रोडवेज बस ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में तीनों लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं शादी की खुशियां अब मातम में तब्दील हो गई। तीन युवको की मौत की सूचना पर पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

error: Content is protected !!