Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां पर्यटन मंत्री ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई। वहीं उन्होंने कहा कि अब देश मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति से नहीं चलेगा बल्कि सनातन संस्कृति से देश आगे बढ़ेगा।
हाइलाइट्स–
–एकदिवसीय दौरे पर जिले में आए पर्यटन मंत्री
–सरकार के 8 साल पूरे होने पर गिनाई उपलब्धियां
–सनातन संस्कृति से देश आगे बढ़ेगा- जयवीर सिंह
–फर्रुखाबाद में एयरपोर्ट बनने को लेकर चल रहा मंथन
एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे पर्यटन मंत्री
प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन के 8 साल पूरे होने के मौके पर पर्यटन मंत्री बुधवार को जिले में पहुंचे। जहां उन्होंने कलेक्ट सभागार में सरकार की 8 साल की उपलब्धियां के बारे में बताया। वहीं उन्होंने कहा कि प्रदेश में पर्यटन को लेकर सरकार ने अभूतपूर्व कार्य किए है। सरकार ने प्रदेश में 11 एक्सप्रेसवे के साथ ही नए एयरपोर्ट का भी निर्माण किया है। मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि मोहम्मदाबाद में बनी हवाई पट्टी को एयरपोर्ट बनाने को लेकर सरकार मंथन कर रही है। मंत्री ने माफियाओं पर हमला बोलते हुए कहा कि वर्तमान में प्रदेश के अपराधी या तो जेल में है या प्रदेश के बाहर चले गए हैं माफिया की अवैध संपत्तियों पर गरीबों के लिए आवास बनाए गए हैं।
इस दौरान मौजूद रहे
आपको बता दे कि इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष फतेहचंद वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव, विधायक सुशील शाक्य, विधायक नागेंद्र सिंह राठौड़, विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, विधायक डॉ सुरभि, पूर्व जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता, जिला अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, एसपी आलोक प्रियदर्शी समेत लोग मौजूद रहे।