Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां परिवहन कमिश्नर गुरुवार को जनपद के दौरे पर आए। जहां उन्होंने निर्माणधीन आरटीओ कार्यालय की गुणवत्ता परखी व आरटीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।
हाइलाइट्स–
–जनपद दौरे पर पहुंचे परिवहन कमिश्नर बृजेश नारायण सिंह
–मोहम्मदाबाद स्थित निर्माणधीन एआरटीओ कार्यालय का किया निरीक्षण
–नेकपुर कला स्थित एआरटीओ कार्यालय का किया औचक निरीक्षण
–निरीक्षण के दौरान भवन निर्माण कार्य मिला संतोषजनक
क्या है पूरा मामला
यातायात कमिश्नर बृजेश नारायण सिंह गुरुवार को जनपद फर्रुखाबाद के दौरे पर थे। जहां उन्होंने मोहम्मदाबाद के ताजपुर में निर्माणधीन एआरटीओ कार्यालय का निरीक्षण किया। यातायात कमिश्नर ने भवन निर्माण में इस्तेमाल हो रही सामग्री का निरीक्षण किया। वहीं निरीक्षण के दौरान यातायात कमिश्नर को निर्माण कार्य संतोषजनक मिला। इसके बाद यातायात कमिश्नर इटावा-बरेली हाईवे स्थित नेकपुर कला में एआरटीओ कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने विभिन्न पटलों के लिपिकों से जानकारी ली। वहीं ड्राइविंग लाइसेंस के बारे में जानकारी ली। बकाया राजस्व को समय से जमा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यालय में कबाड़ को देख नाराजगी जाहिर की। आपको बता दे कि निरीक्षण के दौरान उपजिला अधिकारी गजराज सिंह, एआरटीओ विजेंद्र नाथ चौधरी व एआरटीओ सुभाष चंद्र राजपूत समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
कमिश्नर ने दी जानकारी
यातायात कमिश्नर बृजेश नारायण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मोहम्मद में एआरटीओ कार्यालय नगर से काफी दूरी पर है। इसलिए यहां काम करने वाले लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ेगा। वहीं कार्यालय के आसपास किसी भी प्रकार की बस्ती नहीं है। वहीं उन्होंने नेकपुर कला स्थित एआरटीओ कार्यालय के बारे में बताया कि कार्यालय में काफी चीज ऑनलाइन हो गई है जिसके चलते लोगों को कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ते हैं।