Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां खेत जोतते समय ट्रैक्टर चालक की रोटावेटर में फंसकर मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हाइलाइट्स-
-रोटावेटर में फंसकर ट्रैक्टर चालक की दर्दनाक मौत
-खेत जोतते समय हुआ दर्दनाक हादसा
-मौत की सूचना पर परिजनों में मचा कोहराम
-मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ख़िमसेपुर का है मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र के गांव खिमसेपुर निवासी 40 वर्षीय नेकराम अपने साथी पवन कुमार के साथ खेत को जोत रहे थे। तभी अचानक नेकराम के गले में पड़ा गमछा रोटावेटर में फंस गया। देखते ही देखते नेकराम रोटावेटर में उलझ गया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हादसे को देख उसके साथी पवन कुमार जोर-जोर से चीखने लगा। तभी आसपास खेत में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी परिजनों को दी मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं सूचना पर पहुंचे मदनपुर चौकी प्रभारी रमेश कुमार ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
परिजनों ने दी जानकारी
परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि नेकराम व पवन दोनों ट्रैक्टर से खेत जोत रहे थे। तभी अचानक नेकराम रोटावेटर की चपेट में आ गया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पत्नी माया देवी, 20 वर्षीय पुत्र हनी, 18 वर्षीय पुत्र सनी व 21 वर्षीय पुत्री रागिनी का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक पांच भाइयों में तीसरे नंबर का था।
zrkoBwD mLA TURDbDD MpYZPxSg UuKwulAX ovkvp TwsFxTqc