Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां गैस सिलेंडर से लदे ट्रक व डंपर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। भीषण सड़क हादसे में ड्राइवर समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। वही मृतकों के शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हाइलाइट्स–
–गैस सिलेंडर से लदे ट्रक व डंपर की आमने-सामने भिड़ंत
–भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, चार गंभीर घायल
–घने कोहरे के चलते हुआ भीषण सड़क हादसा
–पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
–मोहम्मदाबाद की बहोरिकपुर रोड का है मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के बहोरिकपुर रोड पर गुरुवार की सुबह घने कोहरे के चलते गैस सिलेंडर से लदे ट्रक व डंपर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों वाहनो के चालको समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे को देख आसपास राहगीरों का ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। वही मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे की वजह से मार्ग पर जाम लग गया। पुलिस ने पहुंच कर जाम को खुलवाया।
मृतकों की हुई पहचान
आपको बता दे की मृतकों की पहचान गैस ट्रक चालक 42 वर्षीय अभिमन्यु, 55 वर्षीय रामकिशोर व डंपर चालक राहुल के रुप में हुई। जबकि मैनपुरी के छाबंडी मोहल्ले के 25 वर्षीय अक्षय, कन्नौज के जस्सुआ मऊ निवासी मानसिंह इटावा के विपिन और एक अज्ञात व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जहां उनका इलाज जारी है।