Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां काली नदी में डूबकर अग्निवीर समेत दो युवकों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों युवकों के शवों को नदी से बाहर निकाला। पुलिस ने शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे।
हाइलाइट्स-
-काली नदी में डूब कर अग्निवीर समेत दो युवकों की मौत
-भागवत कथा की पूजा सामग्री विसर्जन करने आए थे युवक
-युवकों की मौत की सूचना पर परिजनों में मचा कोहराम
-पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजें
-मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के मदनपुर चौकी क्षेत्र का है मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद की थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र के गांव मदनपुर के पास जनपद मैनपुरी के एलाऊ माझगांव निवासी 42 वर्षीय जितेंद्र के घर में भागवत कथा का आयोजन हुआ था। भागवत कथा के समापन के बाद परिजन ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर जनपद की सीमा पर काली नदी में भागवत की पूजा सामग्री काली नदी में विसर्जन करने पहुंचे थे। जितेंद्र के साथ उसका 23 वर्षीय दोस्त जनपद एटा के मोहनलालगंज निवासी अंशुल भी साथ आया था। भागवत की पूजा सामग्री विसर्जन करते समय दोनों युवक अचानक गहरे पानी में चले गए। और देखते गही देखते दोनों युवक आंखो से ओझल हो गए। इसे देख वहां मौजूद लोगों में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची जनपद फर्रुखाबाद की कोतवाली मोहम्मदाबाद की पुलिस व जनपद मौनपुर के थाना बेबर की पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों युवकों के शवों को नदी से बाहर निकाला। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजें।
मृतक अंशुल था अग्निवीर
परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक अंशुल जोकि जनपद एटा के मोहनलालगंज का निवासी है। उन्होंने बताया कि अंशुल चार महीने पहले ही अग्निवीर में भर्ती हुआ था। उसकी जम्मू कश्मीर में ट्रेनिंग चल रही थी। मौत की सूचना पर अंशुल की मां गीता देवी व जितेंद्र की मां राम श्री व पत्नी सुनीता का रो-रोकर बुरा हाल है।