Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां गैस रिफिलिंग करते समय अचानक वैन में आग लग गई। आपको बता दे कि वैन में आग लगने की सूचना पर राहगीरों व ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।

हाइलाइट्स-
-गैस रिफिलिंग करते समय वैन में लगी आग
-सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने की जांच पड़ताल
-वैन के ड्राइवर व मालिक का नहीं लगा पता
-कायमगंज क्षेत्र के लुधईया पावर हाउस का है मामला

क्या है पूरा मामला
शनिवार को जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के अचरा रोड स्थित लुधईया पावर हाउस के पास गैस रिफिलिंग करते समय अचानक से वैन में आग लग गई। देखते-देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और लपटें कई मीटर ऊपर उठने लगी। आग की सूचना पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। थोड़ी ही देर में मौके पर ग्रामीणों व राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। बारिश होने के कारण आग जल्दी ही बुझ गई। वहां मौजूद ग्रामीणों का कहना है कि आग के साथ ही वैन में से धमाकों की भी आवाज आ रही थी। ग्रामीणों ने वैन में आग लगने की सूचना पुलिस को दी।
पुलिस जांच में जुटी
आपको बता दे कि ग्रामीणों के द्वारा वन में आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। जांच पड़ताल के दौरान पुलिस वाहन के मालिक व वाहन के ड्राइवर का पता लगाने की कोशिश करती रही लेकिन कुछ पता नहीं चला।


