Farrukhabad:
खबर जनपद फर्रुखाबाद के कंपिल क्षेत्र के गांव चमन नगरिया शादनगर में 11 दिन पहले ग्रामीण के साथ गांव के एक युवक ने मारपीट कर गंभीर घायल कर दिया था। इलाज के दौरान घायल ग्रामीण की मौत हो गई।
क्या था मामला?
3 अक्टूबर शाम को क्षेत्र के गांव चमन नगरिया शादनगर निवासी करू उर्फ छविराम बाजार करने सिवारा गया था। देर शाम वह बाइक से वापस घर लौट रहा था। उसी समय रास्ते में गांव निवासी कैलाश पहले से घात लगाए बैठा था। उसने लाठी डंडों से युवक पर हमला कर दिया। जिससे वह बाइक से उछलकर सड़क पर जा गिरा। आरोपित ने युवक को लाठी डंडों से मारपीट कर दी। युवक का सिर फट जाने से बेहोश हो गया। आरोपित मौके से फरार हो गया। पुलिस ने छविराम को घायलावस्था में सीएचसी कायमगंज लेकर आई।जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसें गंभार हालत में लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था। 4 अक्टूबर को पुलिस ने आरोपित कैलाश के खिलाफ मारपीट का मुकद्मा दर्ज किया था।
इलाज के दौरान मौत
इधर लोहिया अस्पताल में हालत में सुधार न होने के पर उसे उच्च चिकित्सा के लिए सैफई भेज दिया था। जहां शनिवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सैफई पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया था। जिसके बाद परिजन शव लेकर गांव चले आए। परिजनों ने शव का अतिंम संस्कार करने से मना कर दिया। परिजनों का कहना है कि मुकद्मे में हत्या की धाराओं को बढया जाए। मौके पर क्षेत्राधिकारी जय सिंह परिहार ने परिजनों को समझाया। जिसके बाद परिजनों ने शव का अतिम संस्कार किया।