Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां जंगली जानवर ने गाय के बछड़े को शिकार बना लिया। इलाके में जंगली जानवर के होने की संभावना से ग्रामीणों में भय का माहौल है।
हाइलाइट्स-
–जंगली जानवर ने बनाए गए के बछड़े को शिकार
–क्षेत्र में जंगली जानवर के होने की संभावना पर मचा हड़कप
–वन विभाग व पुलिस ने मौके पर पहुंचकर की जांच पड़ताल
–मऊ दरवाजा क्षेत्र के गांव पचपुखरा का है मामला
क्या है पूरा मामला
फर्रुखाबाद के थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के गांव पचपुखरा में जंगली जानवर ने गाय के बछड़े को शिकार बना लिया। जंगली जानवर के इलाके में होने की सूचना पर ग्रामीणों में भय व्याप्त है। ग्रामीणों ने जंगली जानवर की सूचना पुलिस व वन विभाग को थी। वन विभाग पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। वहीं जंगली जानवर को पकड़ने के लिए ड्रोन की भी मदद ली जा रही है काफी संख्या में ग्रामीण लाठी डंडे लेकर सतर्क होकर खेतों व गांव के आसपास मौजूद है। वहीं पुलिस व वन विभाग ने ग्रामीणों को समूह में रहने व सतर्क रहने की अपील की है।
डीएफओ ने दी जानकारी
डीएफओ प्रत्यूष कटिहार ने जानकारी देते बताया कि क्षेत्र में तेंदुए की मौजूदगी को लेकर जांच की जा रही है घटना स्थल पर पंजों के निशान और मृत जानवर के अवशेष भी मिले हैं उन्होंने बताया कि अब तक तेंदुए की पुष्टि नहीं हुई है वन विभाग की टीम संभावित स्थानों पर तेंदुओं की तलाश में जुटी है।