Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां सोशल मीडिया पर हुए प्यार को युवक व युवती ने देवी देवताओं व गौ माता को साक्षी मानकर एक दूसरे को सात जन्मों तक साथ रहने की कसम खाई। अनोखी शादी को देखने के लिए गौशाला परिसर में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। वहीं इस दौरान किन्नर समाज ने नव दंपति को बधाई दी।
हाइलाइट्स–
–सोशल मीडिया पर हुआ प्यार
–युवक-युवती ने रचाई गौशाला में शादी
–अनोखी शादी देख मंदिर में लगी लोगों की भीड़
–किन्नर समाज ने दी नवदंपति को बधाइयां
–कायमगंज की भगवती गौशाला का है मामला
एक दूसरे के हुए युवक व युवती
जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज नगर के मोहल्ला पाठक निवासी प्रदीप पांडे के पुत्र शशांक पांडे ने लगभग डेढ़ साल पहले सोशल मीडिया पर गुजरात प्रांत के जनपद वापी निवासी युवती नीलम तिवारी से प्रेम प्रसंग का मामला शुरू हुआ। डेढ़ साल तक एक दूसरे से प्रेम प्रसंग के बाद युवक शशांक पांडे अपनी प्रेमिका नीलम पांडे को गुजरात के वापी से बुलाकर अपने घर ले आया। जहां बुधवार को प्रेमी जोड़े ने नगर के भगवती गौशाला में अग्नि, भगवान व गौ माता को साक्षी मानते हुए एक दूसरे के साथ-साथ सात जन्मों तक साथ रहने की कसमें खाई। इस दौरान पंडित राजेश दुबे ने दोनों का विवाह हिन्दू रीतिरिवाज से सम्पन्न कराया। नव संपत्तियों के विवाह को देखते हुए लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। प्रेम विवाह की सूचना पर किन्नर समाज से आई रजनी व काजल ने नवदंपति को आशीर्वाद दिया। इस दौरान उन्होंने बधाइयां गाई।
इस दौरान मौजूद रहे
आपको बता दे कि इस दौरान अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रदेश मंत्री प्रदीप सक्सेना अखिल भारतीय हिंदू महासभा के तहसील अध्यक्ष अनूप चौबे, नगर अध्यक्ष शिवमंगल कौशल, गौरव राजपूत, प्रेम बाबू राजपूत, भूरे यादव, शिवम गुप्ता, रिंकू कौशल समेत दो दर्जन से अधिक लोग मौजूद रहे।