Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां मुख्य चिकित्साधिकारी ने सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। मुख्य चिकित्साधिकारी के औचक निरीक्षण से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया।
हाइलाइट्स–
–मुख्य चिकित्साधिकारी ने किया सीएचसी का निरीक्षण
–मुख्य चिकित्साधिकारी के औचक निरीक्षण से मचा हड़कंप
–आयुष मित्र को दिए इमरजेंसी में बैठने के निर्देश
–फर्रुखाबाद की कायमगंज सीएचसी का है मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद की कायमगंज स्थित सीएचसी का मुख्य चिकित्साधिकारी अवनिंद्र कुमार ने औचक निरीक्षण किया। मुख्य चिकित्साधिकारी के औचक निरीक्षण से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। आपको बता दे कि मुख्य चिकित्साधिकारी ने महिला वार्ड, एमरजेंसी वार्ड, दंत कक्ष का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी ने उपस्थिति रजिस्टर व स्टाफ पंजिका का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी ने आयुष मित्र को इमरजेंसी कक्ष में बैठने के निर्देश दिए। ताकि आयुष्मान कार्ड धारकों को ज्यादा से ज्यादा आयुष्मान योजना का लाभ मिल सके।
सीएचसी अधीक्षक ने दी जानकारी
आपको बता दे कि सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर शोभित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि निरीक्षण के दौरान अस्पताल में सारी व्यवस्था दुरुस्त पाई गई। वहीं रेडियोलॉजिस्ट की शिकायत होने पर उसे नोटिस जारी कर दिया गया है। भविष्य में शिकायत मिलने पर उसका वेतन काटा जाएगा।