Fatehpur (समाचार टाउन डेस्क)=
खबर जनपद फतेहपुर से है जहां 180 साल पुरानी मस्जिद के अवैध हिस्से को अतिक्रमण के ढहा दिया गया है इस दौरान तकरीबन 25000 लोगों को नजर बंद किया गया है। वहीं मस्जिद के 500 मीटर तक के एरिया को सील कर दिया गया है। प्रशासन के द्वारा ड्रोन कैमरे से निगरानी की। इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस फोर्स के साथ आरएफ की टीम मौजूद है।
हाइलाइट्स-
-180 साल पुरानी मस्जिद पर चाल बुल्डोजर
-हाईवे चौड़ी करण के चलते चला बुल्डोजर
-25000 हजार लोगों को किया गया नजरबंद
-पुलिस फोर्स व आरएफ की टीम रही तैनात
क्या है पूरा मामला
जनपद फतेहपुर के बिंदकी से बांदा तक बांदा से बहराइच हाईवे का चौड़ीकरण होना है। जिसको लेकर नाप झोक की गई थी। हाईवे के रास्ते में फतेहपुर की नूरी मस्जिद का कुछ हिस्सा आ रही था जिसको लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से 17 अगस्त को मस्जिद कमेटी को नोटिस दिया गया था। कमेटी के द्वारा पीडब्ल्यूडी से अतिक्रमण हटाने के लिए एक महीने का समय मांगा था। आपको बता दे की कमेटी के द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया। जिसके चलते मंगलवार को पांच बुलडोजर नूरी मस्जिद पहुंचे और मस्जिद के अतिक्रमण वाले हिस्से को ढहा दिया गया।
भारी मात्रा में तैनात रहा पुलिस फोर्स
अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने जानकारी देते बताया कि बांदा चिल्ला मार्ग पर पीडब्ल्यूडी विभाग व तहसील प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। जिसको लेकर पांच को 10 थाना प्रभारी 40 सब इंस्पेक्टर 200 कांस्टेबल हेड कांस्टेबल वही एक कंपनी पीएसी व एक प्लाटून एआरएफ तैनात की गई है। सुरक्षा को लेकर मस्जिद के आसपास का 500 मीटर तक का एरिया सील कर दिया गया है।