संवाददाता समाचार टाउन
कायमगंज/फर्रुखाबाद:133 केवी लाइन में फॉल्ट से सात से अधिक घंटे आपूर्ति ठप रही। बिजली संकट गहराने से आपूर्ति से लोग परेशान है। लोग पानी तक को तरस गए।
कायमगंज नगर और क्षेत्र में पिछले कई दिनों से बिजली संकट गहराता जा रहा है। मई और जून की तरह सर्दियों में भी बिजली कटौती ने आमजन का जीना मुश्किल कर दिया है। हालात यह हैं कि ठंड के मौसम में भी इनवर्टर बैटरियां डिस्चार्ज हो रही हैं, जिससे सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों और लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली न आने से पानी संकट भी गहरा गया। लोगों को सुबह के वक्त हैंडपंपों का सहारा लेना पड़ा। उपभोक्ताओं का कहना है कि विभाग न तो सूचना दे रहा है और न ही अधिकारी फोन उठाते हैं। कटौती का कारण जनता तक नहीं पहुंचता, जिससे आक्रोश बढ़ रहा है। गुरुवार को पूरे दिन की कटौती के बाद शाम करीब 5 बजे सप्लाई बहाल हुई।

अवर अभियंता मोहम्मद जावेद ने बताया कि कंपिल रोड चौड़ीकरण कार्य के चलते आपूर्ति रोकी गई थी, लेकिन इसकी सूचना सार्वजनिक नहीं की गई। शुक्रवार तड़के करीब साढ़े चार बजे दोबारा सप्लाई ठप हो गई, जो दोपहर 12 बजे तक बाधित रही। जेई के अनुसार लुधईया पावर हाउस और रुटोल पावर हाउस के बीच 133 केवी लाइन में फॉल्ट की वजह से आपूर्ति बंद रही। पेट्रोलिंग के बाद फॉल्ट खोजा गया, जिसके बाद बिजली बहाल हो सकी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि गर्मियों में तो बिजली की मार हमेशा झेलनी पड़ती है, लेकिन इस बार सर्दियों में भी आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित रही है। उन्होंने जल्द से जल्द बिजली व्यवस्था को सुचारु करने की मांग की है।

