Ghaziabad:
गाजियाबाद कोर्ट में सुनवाई के दौरान अधिवक्ताओं और जिला जज के बीच जमकर झडप हो गई। पुलिस ने कोर्ट में वकीलों पर जमकर लाठियां बरसाई। गुस्साएं अधिवक्ता कचहरी के बाहर धरने पर बैठे….
हाइलाइट्स
-जज व अधिवक्ता में हुई झड़प
-जज ने पुलिस को बुलाया
-पुलिस ने किया लाठीचार्ज
-लाठीचार्ज में कई अधिवक्ता घायल
क्या है पूरा मामला
मंगलवार को वरिष्ठ अधिवक्ता नाहर सिंह यादव और जिला जज अनिल कुमार के बीच सुनवाई के दौरान तीखी झड़प हो गई। झड़प इतनी ज्यादा बड़ गई कि मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी। स्थिति को तनावपूर्ण देखते हुए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। लाठीचार्ज में नाहर सिंह यादव समते कई अधिवक्ता घायल हो गए। कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद जज साहब को सुरक्षित कोर्ट रुम से बाहर निकाला गया।
कचहरी और चौकी में की तोड़फोड़
जिला जज कोर्ट में अधिवक्ता व जज के बीच झड़प के बाद हुए लाठी चार्ज से गुस्साएं अधिवक्ताओं ने कचहरी व चौकी में जमकर तोड़फोड़ की। अधिवक्ताओं ने डीवीआर व मेटल डिटेक्टर भी तोड़ दिए। अधिवक्ताओं का गुस्सा देख मौके से पुलिसकर्मी भी भाग खड़े हुए।
अधिवक्ता धरने पर बैठे
अधिवक्ताओं का आरोप है कि पुलिस ने जिला कोर्ट रुम के दरवाजों को चारों तरफ से बंद कर लाठीचार्ज किया। लाठीचार्ज से गुस्साएं अधिवक्ता कोर्ट के बाहर धरने पर बैठ गए। अधिवक्ताओं ने जज के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।