Gorakhpur ( समाचार टाउन डेस्क) –
खबर गोरखपुर से है जहां एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में पिता व दो पुत्री समेत पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे की सूचना पर अस्पताल पहुंचे परिवारीजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
हाइलाइट्स-
-भीषण सड़क हादसे में पांच की मौत
-हादसे में पिता, पुत्री व दो दोस्त की मौत
-मौत की सूचना पर परिजनों में मचा कोहराम
-गोरखपुर के मोहद्दीपुर बिजली घर का मामला
क्या है पूरा मामला
शुक्रवार की रात 12 बजे गोरखपुर के मोहद्दीपुर बिजली घर के नहर रोड के पास तीन बाइक आपस में टकरा गई। सड़क हादसे को देख आसपास राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। भीषण सड़क हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं तीन को गंभीर हालत में बीआरडी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
सूचना पर अस्पताल पहुंचे परिजन
भीषण सड़क हादसे की सूचना पुलिस के द्वारा घायलों व मृतकों के परिजनों को दी गई। सभी के परिजन अस्पताल पहुंचे। जहां अपने-अपने पारिवारीजनों के शवो को देखकर सभी का रो-रो कर बुरा हाल है।
मृतक विक्रांत के परिजनों ने दी जानकारी
मृतक विक्रांत के परिजनों ने बताया कि विक्रांत के जटेपुर उत्तरी निवासी साले की शादी 11 दिसंबर को होनी है। शादी पहले से ही कार्यक्रम की शुरुआत हो गई थी। सभी रिश्तेदार कार्यक्रम में आए हुए थे। विक्रांत अपनी पत्नी निकिता बेटे अंगद व दो बेटियों लाडो व परी के साथ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए हुए थे। लौटते वक्त हादसे में पिता व दो पुत्रियों की मौत हो गई।
मृतक सूरज के परिजनों ने दी जानकारी
मृतक सूरज के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अपने दोस्त मोनू के साथ मुंडन कार्यक्रम में शामिल होकर घर वापस लौट रहा था। तभी बिजली घर के पास बाइको में टक्कर हो गई। हादसे में सूरज की मौत है गई।
सूचना पर पहुंचे डीएम व एसएसपी
भीषण सड़क हादसे की सूचना पर डीएम कृष्ण करुणेश व एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर देर रात मेडिकल कॉलेज पहुंचे। जहां उन्होंने घायलों के हाल-चाल जाने और डॉक्टर को इलाज के लिए दिशा निर्देश दिए। वहीं जिला अधिकारी ने बताया कि हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है वही तीन लोगों की हालत गंभीर है।