Breaking
24 Apr 2025, Thu

Gorakhpur (समाचार टाउन डेस्क)-

 खबर जनपद गोरखपुर से है जहां हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद गुस्सा आए ग्रामीणों ने हाईवे पर शव रखकर जमकर हंगामा किया।

हाइलाइट्स-
बाइक सवारों पर गिरी हाई टेंशन लाइन
एचटी लाइन गिरने से सभी की दर्दनाक मौत
परिजनों ने हाईवे पर शव रख किया हंगामा
गोरखपुर के सोनबरसा बाजार की है घटना

क्या है पूरा मामला
गोरखपुर के बिशनपुर निवासी शिवराज निषाद अपनी 2 साल की पुत्री अदिति व 9 साल की भतीजी अनु के साथ सोनबरसा बाजार से सब्जी लेकर लौट रहे थे। तभी वह बाजार से सरदार नगर की ओर जाने के लिए नहर रोड पर मुड़े ही थे। कि अचानक उनके ऊपर हाई टेंशन लाइन टूट कर गिर गई। देखते ही देखते तीनों बाइक सवारों की जलकर मौत हो गई। 

ग्रामीणों ने हाइवे पर शव रख कर किया हंगामा
आपको बता दे की ग्रामीणों ने गोरखपुर- कुशीनगर हाईवे पर शव रखकर हंगामा किया उनका कहना है कि बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि तार गिरने के 10 मिनट बाद लाइट काटी गई। जबकि बिजली विभाग को तुरंत ही फोन किया गया था। घटना की सूचना मिलते ही फोर्स के साथ पुलिस अफसर भी मौके पर पहुंचे। जहां काफी समझने के बाद ग्रामीणों ने हाईवे को खाली किया।

मृतक आश्रितों को मिलेंगे 5-5 लाख
पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंधक निदेशक शंभू कुमार ने बताया कि मृतक आश्रितों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता निगम की ओर से दी जाएगी।

विद्युत विभाग ने दी जानकारी
विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता आशुतोष श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि बंदर तार पर कूदा जिसकी वजह से तार टूट कर बाइक पर जा गिर। विभाग की तरफ से जांच की जा रही है। कि तार टूटने के बाद लाइट ट्रिप क्यों नहीं हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!