Haridwar।
खबर उत्तराखंड के हरिद्वार के रोशनाबाद जिला जेल से है। जहां रामलीला मंचन के दौरान दो कैदी जेल की दीवार फांद कर फरार हो गए।
खबर विस्तार से
रोशवाबाद जिला जेल में रामलीला मंचन चल रहा था साथ ही जेल में निर्माण कार्य भी हो रहा था इसी दौरान मौका पाकर दो खुखांर कैदी निर्माण कार्य के लिए लाई गई सीढी को जेल की दीवार पर लगा कर फरार हो गए। दो कैदियों के जेल से फरार होने की सूचना पर जेल प्रसाशन में हड़कंप मच गय़ा। कैदियों के फरार होते ही पुलिस ने दोनों का धरपकड़ के लिए शहर से बाहर जानें वालों रास्तों पर घेरावंदी व नाकाबंदी कर दी है। कैदियों के फरार होने से जेल प्रसाशन पर सवाल खड़े हो रहे है।
फरार होने वाले कैदी
जिला जेल से फरार होने वाले खुंखार कैदी पकंज व राजकुमार है। पकंज उत्तराखंड के रुड़की का रहने वाला है और वह हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा है। जबकि राजकुमार उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले का रहने वाला है। राजकुमार पर अपहरण का मामला न्यायलय में विचाराधीन है।
अब तक नहीं लौटे कैदी
कोरोना काल के समय 500 कैदों को पैरोल व अंतरिम जमानत पर रिहा किए गए थे। शर्त यह थी कोरोना खत्म होते ही सब वापस जेल में आ जाएंगे। लेकिन आपदा को अवसर में बदलना तो इन कैदियों से सीखिए। आजतक एक भी कैदी वापस नहीं आया है। जिला प्रसाशन, जेल प्रसाशन व पुलिस मानो इन कैदियों को भूल चुकी है। लेकिन कुछ दिन पहले जब मामला समाने आया तो पुलिस ने वापस लाने की कवायद शुरु की है।