Hathras (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद हाथरस से है जहां कंटेनर व मैजिक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। भीषण सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। जबकि 6 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
हाइलाइट्स-
-कंटेनर व मैजिक की आमने सामने भिड़ंत
-भीषण सड़क हादसे में सात लोगों की मौत
-सीएम ने की मृतकों के परिजनों को मदद की घोषण
-हाथरस बरेली मार्ग स्थित गांव जैतपुर का मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद हाथरस के कोतवाली चंदपा के गांव कुम्हरई निवासी 20 लोग अपने रिश्तेदारों के साथ जनपद एटा के गांव नगला इमलिया निवासी 60 वर्षीय कैंसर पीड़ित बुजुर्ग को देखने जा रहे थे। तभी अचानक गांव जैतपुर के पास कंटेनर व मैजिक की आमने-सामने भिंडत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी की मैजिक कई बार पलटी मारते हुए खड्डे में जा गिरी। हादसे को देख आसपास ग्रामीण व राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मैजिक से बाहर निकाला। आपको बता दे की छ: लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल 20 लोगों को पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद सभी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। इस दौरान एक बच्चे ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
हादसे में इनकी हुई मौत
जनपद हाथरस आवास विकास कॉलोनी निवासी नीलम, थाना सिकंद्राराऊ के रतीभानपुर निवासी मनवीर सिंह ,जनपद एटा के रिवाड़ी सटीक निवासी कृष्ण पाल सिंह उर्फ बिल्लू, जनपद हाथरस के चंदपा निवासी प्रेम देवी, पुष्पा देवी व इशू की हादसे में मौत हो गई।
जिला अधिकारी ने दी जानकारी
जिलाधिकारी राहुल पांडे ने बताया कि भीषण सड़क हादसे में छ: लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक बच्चे ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं हादसे में 13 लोग घायल हो गए थे। गंभीर रूप से 6 घायलों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। जबकि 7 लोगों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
सीएम योगी ने लिया मामले को संज्ञान मे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे को संज्ञान में लेते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेग संवेदना व्यक्त की और जिला प्रशासन को अस्पताल पहुंचकर घायलों को समुचित उपचार देने के निर्देश दिए। वहीं मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपए आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।