Hathras (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद हाथरस से है जहां यौन शोषण के आरोपी प्रोफेसर को पुलिस ने प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दे कि आरोपी प्रोफेसर अपना हुलिया बदलकर प्रयागराज में छुपा हुआ था।
हाइलाइट्स–-30 से ज्यादा छात्राओं के यौन शोषण का आरोपी प्रोफेसर गिरफ्तार
–पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर को प्रयागराज से किया गिरफ्तार
–हुलिया बदलकर प्रयागराज में छिपा था आरोपी प्रोफेसर
–प्रयागराज में स्टे लेने की फिराक में था आरोपी प्रोफेसर
क्या है पूरा मामला
जनपद हाथरस के बागला डिग्री कॉलेज के यौन शोषण के आरोपी प्रोफेसर रजनीश कुमार को पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दे कि आरोपी प्रोफेसर पिछले 7 दिनों से हाई कोर्ट में स्टे के लिए लगातार भाग दौड़ कर रहा था। वहीं उसने पुलिस से बचने के लिए अपना हुलिया बदल दिया था। उसने दाढ़ी बढ़ा ली थी। कपड़े कुछ इस तरीके से पहन रखे थे कि कोई उसे ना पहचान सके। इसके बावजूद भी हाथरस की एसओजी टीम, क्राइम ब्रांच व साइबर क्राइम की टीम ने उसे पकड़ लिया।
30 से ज्यादा छात्रों के यौन शोषण का है आरोपी
आपको बता दे कि आरोपी प्रोफेसर रजनीश कुमार पर 30 से ज्यादा छात्राओं के यौन शोषण का आरोप है। प्रोफेसर के मोबाइल से 65 से ज्यादा अश्लील वीडियो मिले थे। आपको बता दे कि ज्यादातर वीडियो कॉलेज की छात्राओं के ही थी। जिनमें से उसने कुछ वीडियो पोर्न साइट पर भी अपलोड कर दिए थे। आरोपी प्रोफेसर पिछले 20 साल से बागला डिग्री कॉलेज में भूगोल के प्रोफेसर के पद पर तैनात था।