Breaking
14 Dec 2025, Sun

Jaunpur: आपस में भिड़े कई वाहन, हादसे में 10 श्रद्धालुओं की हुई मौत, 41 घायल

Jaunpur( समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद जौनपुर से है जहां वाराणसी-सुल्तानपुर हाईवे पर कई वाहन आपस में भिड़ गए। भीषण सड़क हादसे में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि 41 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।  घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया व शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

हाइलाइट्स-
-हाईवे पर आपस में भिड़े कई वाहन
-हादसे में 10 की मौत, 41 गंभीर घायल
-झारखंड व दिल्ली के निवासी हैं मृतक
-जिलाधिकारी व एसीपी पहुंचे मौके पर
-वाराणसी-सुल्तानपुर हाईवे का है मामला

आपस में भिड़े कई वाहन
जौनपुर में बुधवार की देर रात वाराणसी-सुल्तानपुर हाईवे पर बदलापुर थाना क्षेत्र के सरोखनपुर गांव के पास कई वाहन आपस में भिड़ गए। हादसे की वजह से हाईवे पर जाम लग गया। लोगों ने सड़क हादसे की सूचना पुलिस को दी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम को खुलवाया और सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर में भर्ती कराया गया। जहां गंभीर घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जहां से 6 गंभीर घायलो को ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। आपको बता दे कि भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। जबकि 41 लोग घायल हो गए। जिनमें 6 की हालत गंभीर बनी हुई है।

अयोध्या दर्शन करने जा रहे थे श्रद्धालु
आपको बता दे कि झारखंड के हजारीबाग निवासी 11 श्रद्धालु महाकुंभ से स्नान करके वाराणसी बाबा विश्वनाथ का दर्शन करके अयोध्या रामलला के दर्शन करने के लिए जा रहे थे। तभी देर रात गांव सरोखनपुर के पास उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दूसरी घटना लगभग 150 मीटर पहले हुई दिल्ली के अलग-अलग स्थान पर रहने वाले 52 लोग बस में सवार होकर महाकुंभ गए थे। वह भी वाराणसी से बाबा विश्वनाथ के दर्शन करके अयोध्या रामलला के दर्शन करने जा रहे थे। तभी देर रात उनकी बस ट्रक में पीछे से टकरा गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि 35 के करीब लोग घायल हो गए।

जिलाधिकारी व एसीपी पहुंचे मौके पर
हादसे की सूचना पर जिला अधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद शर्मा, एसीपी डॉक्टर कौस्तुभ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने जांच पड़ताल की। वहीं उन्होने अस्पताल में पहुंचकर घायलों के हाल-चाल जाने। इस दौरान उन्होंने बताया कि हादसे में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। जबकि 41 श्रद्धालु घायल हो गए हैं। जिनमें से 6 की हालत गंभीर बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!