Breaking
1 Jul 2025, Tue

Jhansi: एक हजार करोड़ जमीन हडपने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Jhansi:

उत्तर प्रदेश के झांसी में कानपुर में एक हजार करोड़ रुपए की कीमत की जमीन को हड़पने व सवा लाख के ईनामी शातिर की झांसी एसओजी को सूचना मिली। जिसपर एसओजी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे दबोच लिया।

क्या है पूरा मामला
सोमवार की सुबह झांसी पुलिस ने सवा लाख के ईनामी हरेन्द्र मसीह को गोंविंद चौरहे के पास बने क्रश्चियन अस्पताल की झाडियों से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस  हरेन्द्र मसीह को नवाबगंज थाने ले आई। थोड़ी ही देर में पुलिस के आला अधिकारी भी थाने पहुंच गए। फिलाल पुलिस हरेन्द्र से पूछताछ कर रही है।

एक दर्जन से ज्यादा केस दर्ज
आपको बता दे कि झांसी निवासी हरेन्द्र मसीह पर एक दर्जन से भी ज्यादा केस दर्ज हैं। पुलिस टीम कई बार उसकी तलाश में झांसी गई। लेकिन आरोपी का कुछ पता नही लगा सकी। सोमवार की सुबह भारी पुलिस बल ने घेराबंदी कर हरेन्द्र मसीह को क्रिश्चियन अस्पताल के पास झाड़ियों से गिरफ्तार किया है।

श्री आनंदेश्वर एसोसिएट्स नाम की कंपनी देती थी हरेन्द को पैसा
पुलिस ने हरेन्द्र मसीह के बारे में तो पता किया तो जांच में पाया गया कि श्री आनंदेश्वर एसोसिएट्स नाम की कंपनी से हरेन्द्र मसीह की संस्था को पैसे देती थी। जिसके बाद पुलिस हरेन्द्र मसीह के पीछे पड़ी तो 1000 करोड़ की जमीन कब्जाने का मामला सामने आया। इसके बाद हरेन्द्र मसीह को लेकर डीसीपी ने पहले 25 हजार के इनाम की घोषणा की। एडीशनल सीपी ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया। शुक्रवार को चार्जशीट दाखिल होने से पहले पुलिस कमिश्नर ने एक लाख रुपए के इनाम की घोषणा कर दी है।

कानपुर की जमीन को कब्जा करने का है आरोपी
महानगर कानपुर के सिविल लाइंस स्थित मैरी एंड मेरीमैन स्कूल कंपाउंड की जमीन पर कब्जा करने का आरोप है। आपोक बता दें कि  इस जमीन की कीमत एक हजार करोड़ रुपए है। पुलिस ने इस मामले में पहली गिरफ्तारी 28 जुलाई को थी।

तीन महीने पुलिस ने की हरेन्द्र की तलाश
पुलिस ने हरेन्द की गिरफ्तारी के लिए लगभग तीन महीने तक उसकी तलाश की। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए झांसी से लेकर दक्षिण भारत तक उसकी लोकेशन पर नजर रखी। लेकिन झांसी पुलिस को सफलता सोमवार को मिली। शुक्रवार को पुलिस ने उसके खिलाफ जमान कब्बजाने को लेकर चार्टशीट दाखिल की थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!