Kannauj:
खबर जनपद कन्नौज से है जहां लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में तीन डाक्टर समते पांच लोगों की मौत हो गई। हादसा सुबह तीन बजे के करीब हुआ। भीषण हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए।
हाइलाइट्स-
-डिवाइडर से टकराई कार हादसे में पांच की मौत
-हादसे में तीन डॉक्टर समेत पांच की मौत
-शादी समरोह से लौट रहे थे सभी
-तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के एक्सप्रेस वे का मामला
क्या है पूरा मामला
कन्नौज जिले की तिर्वा कोतवाली के पास लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे के चैनल नबंर 196.200 के पास एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकार गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार डिवाइडर को तोड़कर दूसरी लाइन में जा पहुंची औऱ ट्रक से टकरा गई। हादसे को देखो एक्सप्रेस वे पर राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस
भीषण सड़क हादसे की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने राहगीरों की मदद से कार को काट कर सभी को बाहर निकाला। मौके पर पांच लोगों की मौत हो गई थी। जबकि एक गंभीर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसे प्राथमिक इलाज के बाद सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया।
हादसे में इनकी हुई मौत
भीषण सड़क हादसे में आगरा निवासी डॉ अनिरुद्ध वर्मा, कन्नौज निवासी डॉ अरुण, बरेली निवासी डॉ नारदेव, बिजनौर निवासी राकेश कुमार व भदेही संत रविदास नगर निवासी संतोष कुमार मौर्या की मौत हो गई। डॉ अनिरुद्ध, डॉ अरुण व डॉ नारदेव तीनो सैफई मेडिकल में डॉक्टर के पद पर तैनात थे और पीजी की तैयारी कर रहे थे। राकेश कुमार सैफई मेडिकल कॉलेज में क्लर्क के पद तैनात था। जबकि संतोष कुमार मौर्या सैफई मेडिकल कालेज में लैब टेक्नीशियन के पद तैनात था।
पुलिस ने दी जानकारी
सीओ तिर्वा डॉ. प्रियंका बाजपेयी ने जानकारी देते हुए बताया कि लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर 196 किलोमीटर प्वाइंट पर बुधवार की सुबह लगभग तीन बजे हादसा हुआ था। हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक हालत गंभीर बनी हुई है। सभी कार सवार लखनऊ से शादी समारोह में शामिल होकर बापस जा रहे थे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।