Kannauj ( समाचार टाउन डेस्क) :
आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां एक डबल डेकर बस टैंकर से टकरा गई। भीषण सड़क हादसे में छह सवारी की मौत हो गई। जबकि 40 से ज्यादा सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल का शवों को पोस्टमार्टम के लिए। हादसे को देख जल शक्ति मंत्री ने रोका काफिला।
हाइलाट्स-
-एक्सप्रेस वे पर डबल डेकर बस टैंकर की भिड़त
-भीषण सड़क हादसे में 6 की मौत, 40 घायल
–जल शक्ति मंत्री ने हादसे को देख रोका काफिला
-यूपी में तीसरा सड़क हादसा अबतक 18 की मौत
क्या है पूरा मामला
आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार की दोपहर 1:00 बजे लखनऊ से दिल्ली जा रही डबल डेकर सवारी से भरी बस टैंकर से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था। कि दोनों वाहन डिवाइडर से टकराकर पलट गए। हादसे की वजह से एक्सप्रेसवे पर जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम को खुलवाया और घायलों रहागीरों की मदद से बसों से निकाला। पुलिस ने घयलों को एंबुलेश की मदद से तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने छह लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रुप से घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया।
जल शक्ति मंत्री ने हादसे को देख रोका काफिला
आपको बता दें की आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर जब हादसा हुआ। उस वक्त जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का काफिला वहां से गुजर रहा था। हादसे को देख स्वतंत्र देव सिंह ने अपना काफिला रुकवाया और घायलों को अस्पताल पहुंचने में मदद की। वही घायलों का हाल-चाल जानने के लिए वह स्वयं तिर्वा मेडिकल कॉलेज पहुंचे और घायलों के इलाज के लिए डॉक्टर को दिशा निर्देश दिए।
पीलीभीत व चित्रकूट के बाद तीसरा हादसा
बताते चले कि पीलीभीत में बेटी के वलीमे में से लौट रहे परिवार की कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई थी। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं चित्रकूट में अस्थियां विसर्जन कर लौट रहे परिवार की बोलेरो कार ट्रक से टकरा गई थी। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं शुक्रवार को दोपहर 1:00 बजे दिल्ली से लखनऊ जाने वाली डबल डेकर बस टैंकर से टकरा गई। भीषण हादसे में 6 लोगों की मौत होगी। जबकि 40 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। शुक्रवार को तीन जगह हुए सड़क हादसो में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि आधा सैकड़ा से ज्यादा लोग गंभीर घायल हो गए।