Breaking
1 Jul 2025, Tue

Kannauj:  

कानपुर कासगंज रेलवे मार्ग पर विघुत लाइन ठप्प होने से रेलमार्ग करीब दो घंटे तक बाघित रहा। कन्नोज से पहुंची विघुत विभाग की टीम ने लाइन दुरुस्त कर सेवा बहाल की। गंगवापुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही कानपुर कांसगंज पैसेंजर।

क्या है पूरा मामला
मंगलवार को कानपुर कासगंज रेल मार्ग पर ओवर हेड इलेक्ट्रिक लाइन में पतंग फस जांने के कारण लाइन में फाल्ट हो गया। लाइन में फाल्ट के चलते कानपुर कासगंज रेल मार्ग ठप्प हो गया। जो ट्रेन जहां थी वहीं रुक गई। ओवर हेड इलेक्ट्रिक लाइन में फाल्ट कि सूचना पर विघुत यांत्रिक टीम के हाथ पांव फूल गए। कानपुर कासगंज पैसेंजर ट्रेन गंगवापुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी हो गई। वहीं कानपुर की तरफ से आ रही माल गाड़ी को बर्राजपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ा कर दिया गया। इधर कन्नौज से विघुत यांत्रिक कर्षण वितरण डिपों के सीनियर सेक्शन इंजीनियर राजकुमार टीम के साथ फाल्ट की खोज में निकले।

कड़ी मशक्कत के बाद मिला फाल्ट
यांत्रिक कर्षण वितरण डिपों के सीनियर सेक्शन इंजीनियर राजकुमार टीम के साथ फाल्ट को ढूंढने निकले। कड़ी मशक्कत के बाद विभाग ने गंगवापुर स्टेशन के पास फाल्ट को ढूंढा। करीब डेढ घंटे की मेहनत के बाद रेलवे मार्ग को बहाल किया गया।

सेक्शन इंजीनियर ने दी जानकारी
सेक्शन इंजीनियर राजकुमार  ने जानकारी देते हुए कहा कि ओवर हेड इलेक्ट्रिक लाइन में पतंग फस जाने कारण फाल्ट हुआ था। फिलहाल फाल्ट को ठीक कर रेलवे लाइन का बहाल कर दिया गया है।

ट्रैक के पास उडाई पतंग को होगी कार्रवाई
आरपीएफ की टीम अब रेलवे स्टेशन या ट्रैक के किनारे पंतग उडाने वालो पर कार्रवाई करेगी। आरपीएफ की टीम रेलवे स्टेशन व ट्रैक के पास सर्च अभियान चलाएगी।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!