Kannuj (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद कन्नौज से है जहां पुलिस की बस ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया। सड़क हादसे में गर्भवती समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। गर्भवती महिला पति के साथ अल्ट्रासाउंड कराकर घर वापस जा रही थी।
हाइलाइट्स-
-पुलिस की बस में बाइक सवारों को रौंदा
-बाइक सवार गर्भवती महिला समेत एक की मौत
-अल्ट्रासाउंड कराकर वापस घर जा रही थी महिला
-कन्नौज के पुलिस लाइन रोड का है मामला
क्या है पूरा मामला
कन्नौज के गांव बक्शपुरवा निवासी 38 वर्षीय गर्भवती फिरोजा बेगम अपने पति कासिम अली व ननद तरन्नुम के साथ अल्ट्रासाउंड करा कर बाइक से वापस घर लौट रही थी। जैसी ही वह पुलिस लाइन रोड पर पहुंची तभी एनसीसी कैडेट को छोड़ने जा रही पुलिस बस ने तीनों बाइक सवारो को टक्कर मार दी। सड़क हादसे में गर्भवती फिरोजा बेगम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका पति व उसकी ननद गंभीर रूप से घायल हो गई। आसपास के लोगों ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी ननद तरन्नुम की भी मौत हो गई।
हादसे के बाद पेट्रोल पंप की दीवार में घुसी बस
आपको बता दे की हादसा इतना भीषण था। कि तेज रफ्तार बस पेट्रोल पंप की दीवार में जा घुसी। हादसे को देख बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। वहीं इस दौरान पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बस एनसीसी कैडेट को छोड़ने के लिए तिर्वा जा रही थी। इसी दौरान हादसा हो गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक की हालत गबीर बनी हुई है।