Kanpur (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद कानपुर से है जहां जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धांजलि दी। आपको आपको बता दे कि शुभम 17 अप्रैल को अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ घूमने जम्मू कश्मीर के पहलगाम गए हुए थे।
हाइलाइट्स-
-पहलगाम में शुभम द्विवेदी को आतंकवादियों ने मारी गोली
-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी शुभम द्विवेदी को श्रद्धांजलि
-सीएम योगी से मिलकर फूट-फूट कर रोई शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या
-आतंकवाद को नेस्तनाबूद करेगी सरकार- मुख्यमंत्री योगी
क्या है पूरा मामला
कानपुर के श्याम नगर निवासी शुभम द्विवेदी अपने परिवार के अन्य लोगों के साथ जम्मू कश्मीर में छुट्टियां मनाने के लिए गए हुए थे। आपको बता दें कि इसी दौरान पहलगाम में आतंकवादियों ने शुभम द्विवेदी की गोली मारकर हत्या कर दी। आपको बता दे कि शुभम द्विवेदी की शादी 12 फरवरी को हुई थी। वहीं आज मृतक शुभम द्विवेदी का पार्थिव शरीर कानपुर लाया गया। जहां से उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव हाथीपुर स्थित ले जाया गया जहां से ड्योढी घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि
आपको बता दे कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक शुभम द्विवेदी को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार को धांधस बंधाया। इस दौरान मृतक की पत्नी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सख्य से सख्त से कार्रवाई की मांग की। इधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि आंतकी हमले में कानपुर का एक युवा भी शिकार हुआ है यहां केवल एक नौजवान शुभम द्विवेदी की मौत हुई है उसकी 2 महीने पहले ही शादी हुई थी आतंकवाद को नेस्तनाबूद कर देंगे पहलगाम का आतंकी एक क्रूर, वीभत्स और कायराना है न केवल देश बल्कि दुनिया भर ने इसकी निंदा की है।