Kasganj (समाचार टाउन डेस्क):
खबर जनपद कासगंज से जहां भारतीय किसान यूनियन स्वराज के राष्ट्रीय कार्यालय में मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में किसानो की समस्यों को लेकर चर्चा की गई।
हाइलाइट्स-
-किसानों की मासिक बैठक का हुआ आयोजन
-भाकियू स्वराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की बैठक
-बैठक में जिला व पुलिस प्रशासन पर लगाए आरोप
-4 दिसंबर को कमिश्रर कार्यालय के बाहर देंगे धरना
क्या है पूरा मामला
जनपद कासगंज के गढी हरनाठेर में भारतीय किसान यूनियन स्वराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय की अध्यक्षता में मासिक किसान बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिले व आसपास के जिलों से किसान नेताओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान बैठक में कासगंज पुलिस प्रशासन के कुप्रशासन, कुप्रबंधन भ्रष्टाचार मानवाधिकार उल्लघंन के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर नाराजगी व्यक्त की। किसान नेताओं ने नायब तहसीलदार सुमित कुमार को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान अत्यंत कुमार लोधी, शिवरतन उपाध्याय, मोहित यादव व ग्राम खिलाड़ी आदि मौजूद रहे।
बोले राष्ट्रीय अध्यक्ष
भारतीय किसान यूनियन स्वराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय ने जानकारी देते हुए कहा कि किसानो के द्वारा जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को कई बार ज्ञापन दिए जा चुके है। लेकिन ज्ञापन को संज्ञान में लेकर अभी तक प्रशासन की ओर से किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है। जिससें किसान नराज है। बैठक में निर्णय लिया गया है कि किसान समस्यों को लेकर 4 दिसंबर को अलीगढ़ स्थित मण्डायुक्त के कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे।