Lakhimpur khiri (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद लखीमपुर खीरी से है जहां अंतिम संस्कार से लौट रहे दो बाइक सवारों को उत्तराखंड परिवहन निगम की बस ने टक्कर मार दी। हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार होगया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हाइलाइट्स-
-अंतिम संस्कार से लौट रहे बाइक सवारों को बस ने मारी टक्कर
-भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत
-पुलिस ने जांच पड़ताल कर शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
-मौलानी क्षेत्र के गोला खुटार नेशनल हाईवे का है मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद लखीमपुर खीरी के भीरा थाना क्षेत्र के गांव शाहपुर निवासी 35 वर्षीय शिवकुमार, अपने 55 वर्षीय पिता राम अवतार, 30 वर्षीय पत्नी राधा व 8 वर्षीय बेटी शिवांश के साथ दो अलग-अलग बाइक को पर मौलानी थाना क्षेत्र के संसारपुर गांव में अंतिम संस्कार से शामिल होकर वापस लौट रहे थे। तभी गोला खुटार नेशनल हाईवे के पास उत्तराखंड परिवहन निगम की बस में उन्हें टक्कर मार दी। आपको बता दे कि भीषण सड़क हादसे में चारों बाइक सवारों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। हादसे को देख आसपास ग्रामीण व राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
ड्राइवर हुआ मौके से फरार
आपको बता दे कि जिस बस ने बाइक सवारों को टक्कर मारी वह उत्तराखंड परिवहन निगम की है। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। वही आपको बता दे कि घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। वहीं एसपी संकल्प शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बस चालक की तलाश जा रही है वहीं चारों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।