Lucknow (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर राजधानी लखनऊ से है जहां बसपा सुप्रीमो मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी साझा की।
हाइलाइट्स-
-मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को निकाला पार्टी से
-मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दी जानकारी
-कल भतीजे को किया था पार्टी के सभी पदों से कार्य मुक्त
-भतीजे के बयानबाजी के बाद लिया मायावती ने फैसला
भतीजे को दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता
बहुजन समाज पार्टी की मुखिया व उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। मायावती ने यह फैसला भतीजे आकाश आनंद के बयानबाजी के बाद में लिया। वहीं आपको बता दे कि एक दिन पहले बसपा की ऑल इंडिया बैठक में मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर समेत सभी पदों से हटा दिया था। वही आकाश आनंद के छोटे भाई आनंद कुमार व राम जी गौतम को नेशनल कोऑर्डिनेटर के पद की जिम्मेदारी दी थी। वही बसपा सुप्रीमो ने कुछ दिन पहले आकाश आनंद के ससुर अशोक सिद्धार्थ को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते पार्टी से निष्कासित कर दिया था।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी जानकारी
बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि बहुजन समाज पार्टी की ऑल इंडिया की बैठक में कल पार्टी के हित में आकाश आनंद को पार्टी के सभी पदों से मुक्त कर दिया था। वही आकाश आनंद पार्टी हित से अधिक पार्टी से निष्कासित अपने ससुर अशोक सिद्धार्थ के प्रभाव में लगातार बने रहने के कारण यह फैसला लिया गया है। जिसका उसे पश्चात करके अपनी परिपक्वता दिखानी थी। लेकिन इसके विपरीत आकाश ने जो अपनी लंबी चौड़ी प्रतिक्रिया दी है। वह उसके पछतावे व राजनीतिक मेच्योरिटी की नहीं बल्कि उसके ससुर के ही प्रभाव वाला ज्यादातर स्वार्थी अहंकारी वक्त गैर मिशनरी है। जिससे बचने की सलाह में पार्टी के ऐसे सभी लोगों को देने के साथ दंडित भी करती रही हूं।