Breaking
24 Apr 2025, Thu

Lucknow: आज से शुरू होगा उत्तर प्रदेश का बजट सत्र, विपक्ष के हंगामे के आसार

Lucknow (समाचार टाउन डेस्क)
खबर राजधानी लखनऊ से है जहां विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू होगा। बजट सत्र 5 मार्च तक चलेगा। आपको बता दें कि बजट सत्र के दौरान विपक्ष के हंगामे के बाद के आसार है। सर्वदलीय बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने सभी दलों से सहयोग मांगा था।

हाइलाइट्स
आज से शुरू हो उत्तर प्रदेश का बजट सत्र
-5 मार्च तक चलेगा उत्तर प्रदेश का बजट सत्र
बजट सत्र के दौरान विपक्ष के हंगामे के आसार
योगी सरकार पेश करेगी 9वां बजट

आज से शुरू होगा उत्तर प्रदेश का बजट सत्र
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार आज 9वां बजट पेश करेगी। सूत्रों की माने तो इस बार बजट का आंकड़ा 8 लाख करोड रुपए से अधिक हो सकता है। सरकार का फोकस गरीब, युवा, किसान और महिलाओं के कल्याण के साथ-साथ विकास योजनाओं पर रहेगा। आज से उत्तर प्रदेश का बजट सत्र शुरू होगा। यह बाजट सत्र 5 मार्च तक चलेगा। आपको बता दें कि सत्र की शुरुआत दोपहर 12:30  बजे “वंदे मातरम” के साथ होगी। आपको बता दें कि मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की है। विपक्ष महाकुंभ में हुई भगदड़, महंगाई, बेरोज़गारी और कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों पर सरकार को सदन में घेरेगी।

कितने दिन चलेगा सत्र
आपको बता दे कि बजट सत्र कल 18 फरवरी से 5 मार्च तक चलेगा। यानी कुल 16 दिन तक चलेगा जिसमें 11 दिन सदन की कार्रवाई चलेगी। जबकि 5 दिन अवकाश रहेगा। शनिवार और रविवार के चलते 22-23 फरवरी वह 1-2 मार्च को सदन की कार्रवाई नहीं होगी। इसके अलावा 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का अवकाश रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!