Lucknow (समाचार टाउन डेस्क)-
उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने आज यानी 20 फरवरी को 8 लाख, 8 हज़ार, 7 सौ 36 करोड रुपए का बजट विधानसभा में पेश किया। बजट में छात्राओं के लिए फ्री स्कूटी, चार नए एक्सप्रेस, 58 नगर पालिकाओं को स्मार्ट सिटी बनाने का ऐलान किया।
हाइलाइट्स-
-वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने पेश किया बजट
-वित्त मंत्री ने रखा योगी सरकार का रोडमैप
-8 लाख, 8 हज़ार 736 करोड़ का बजट किया पेश
-रोजगार के लिए युवाओं को मिलेगा ब्याज मुक्त लोन
वित्त मंत्री ने पेश किया बजट
ऑउत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने योगी सरकार का 9वां व योगी 2.0 सरकार का चौथा बजट पेश किया। वित्त मंत्री ने विधानसभा में 8 लाख, 8 हज़ार 736 करोड रुपए का बजट पेश किया। योगी सरकार का वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट उत्तर प्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा बजट है। इस बार बजट में युवाओं, महिलाओं, किसानों व इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर दिया गया है। वही आपको बता दे कि बजट का 22 फीसदी हिस्सा इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए रखा गया। है। बजट में मेधावी छात्राओं को स्कूटी, चार नए एक्सप्रेस वे, 58 नगर पालिकाओं को स्मार्ट सिटी बनाने का ऐलान किया गया है।
क्या कुछ है बजट में
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट पेश करते हुए उत्तर प्रदेश में 4 नए एक्सप्रेस वे को मंजूरी दी है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से गंगा एक्सप्रेस वे को कनेक्ट करने के लिए एक्सप्रेसवे बनेगा। इसके लिए 900 करोड रुपए गंगा एक्सप्रेसवे को प्रयागराज-मिर्जापुर-वाराणसी-सोनभद्र से जोड़ने के लिए एक्सप्रेस बनेगा। इसके लिए 50 करोड रुपए मेरठ को हरिद्वार से जोड़ने के लिए एक्सप्रेस वे बनेगा। इसके लिए 50 करोड रुपए। वही बुंदेलखंड-रीवा एक्सप्रेस वे निर्माण के लिए 50 करोड रुपए दिए गए हैं।
बांके बिहारी कॉरिडोर के लिए डेढ़ सौ करोड़
वित्त मंत्री ने बजट में मथुरा में श्री बांके बिहारी जी महाराज मथुरा वृंदावन कॉरिडोर के लिए जमीन खरीदने के लिए 100 करोड रुपए, जबकि कॉरिडोर निर्माण के लिए 50 करोड रुपए दिए हैं।
छुट्टा पशुओं के लिए 2000 करोड़
वित्त मंत्री ने उत्तर प्रदेश में छुट्टा पशुओं के लिए 2 हज़ार करोड रुपए दिए हैं। इससे पालतू, संरक्षित और छुट्टा गोवंश की पहचान के लिए टैगिंग की जाएगी। उनके रखरखाव के लिए गौशाला बनवा जाएगी। गौ संरक्षण केन्द्रों की स्थापना के लिए 140 करोड रुपए दिए गए हैं।
छात्राओं को मिलेगी स्कूटी
वित्त मंत्री ने 2025-26 के बजट में छात्रों को एक अहम तोहफा दिया है। वित्त मंत्री ने स्कूल में पढ़ने वाली छात्रों के लिए फ्री स्कूटी स्कीम की घोषणा की है। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश में पढ़ रही छात्रों को सरकार की ओर से मुफ्त स्कूटी दी जाएगी। ताकि वह आत्मनिर्भर बन सके और उनकी पढ़ाई लिखाई में किसी भी तरह की वादा उत्पन्न न हो।
निराश्रित महिलाओं को मिलेगी पेंशन
बजट 2025-26 में वित्त मंत्री ने बाल महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत निराश्रित महिला पेंशन योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को पेंशन दी जाएगी। जिसके लिए बजट में 2 हज़ार 980 करोड रुपए दिए गए हैं।
6 जिलों में खुलेगी फॉरेंसिक लैब
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट सत्र के दौरान कहा कि प्रदेश में अयोध्या, बस्ती, बांदा, आजमगढ़, मिर्जापुर और सहारनपुर में फॉरेंसिक लैब का निर्माण किया जाएगा। जिससे अपराधों की जांच में तेजी आएगी और न्याय प्रक्रिया को मजबूती भी मिलेगी।
रोजगार के लिए युवाओं को मिलेगा ब्याज मुक्त लोन
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट में युवाओं को रोजगार के लिए ब्याज मुक्त ऋण देने की घोषणा की है। जिसके चलते उत्तर प्रदेश के युवा रोजगार उत्पन्न कर सकेंगे।