Lucknow (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर राजधानी लखनऊ से है जहां रिश्तो को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। पिता के द्वारा पुत्र को जायदाद में हिस्सा न देने पर पुत्र ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर पिता की निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या आरोपित बेटे व उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

हाइलाइट्स-
–जायदाद में हिस्सा न देने पर पिता की हत्या
–प्रेमिका के साथ मिलकर की पिता की हत्या
–बोरबेल में दिया धक्का, डाला जलता हुआ पुआल
–निगोहां थाना क्षेत्र के रामपुर गांव का मामला
क्या है पूरा मामला
लखनऊ के निगोहां थाना क्षेत्र के गांव रामपुर निवासी रामू रावत का शव शुक्रवार को खेत में बोरबेल में जला हुआ मिला था। शव मिलने की सूचना पर गांव में हड़कंप मच गया था। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मृतक की बेटी जूली की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। पूछताछ के दौरान पुलिस को मृतक के बेटे धर्मेश पर शक हुआ तो उन्होंने उसे कड़ाई से पूछताछ की।
बेटे ने कबूला जुर्म
मृतक रामू रावत के बेटे धर्मेश ने पुलिस से पूछताछ के दौरान बताया कि उसे शक था कि उसके पिता उसे जायदाद में हिस्सा नहीं देंगे। इसी बात को लेकर वह अपने पिता से नाराज था। जिसके चलते उसने अपनी प्रेमिका संगीता के साथ मिलकर पिता के हत्या की साजिश रची। 12 दिसंबर को खेत की रखवाली करने गए पिता को उसने 30 फीट गहरे बोरवेल में धक्का दे दिया। इसके बाद उसने बोरवेल में ऊपर से जलता हुआ पुआल डाला। पुलिस ने हत्या आरोपित बेटे व उसकी प्रेमिका को जेल भेज दिया।

