Breaking
14 Dec 2025, Sun

Lucknow: मायावती ने पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, भतीजे ईशान की हो सकती है राजनीति में एंट्री

Lucknow (समाचार टाउन डेस्क)-

खबर राजधानी लखनऊ से है जहां बसपा सुप्रीमो मायावती ने बसपा के जिला संगठन व पदाधिकारी के साथ मीटिंग की। मीटिंग में मायावती ने पदाधिकारी को पार्टी का जनाधार बढ़ाने को लेकर निर्देश दिए। वहीं उन्होंने अपने भतीजे इशान का परिचय पदाधिकारी से कराया।

हाइलाइट्स-
-मायावती ने की पदाधिकारी के साथ बैठक
-पदाधिकारी को दिए जनाधार बढ़ाने के निर्देश
-बैठक में दोनों भतीजे के साथ पहुंची थी मायावती
-भतीजे ईशान की हो सकती है राजनीति में एंट्री

पदाधिकारी के साथ की समीक्षा बैठक
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को लखनऊ में प्रदेश के सभी छोटे-बड़े पदाधिकारी एवं जिला अध्यक्षों के साथ एक अहम समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक के दौरान बसपा सुप्रीमो ने पार्टी के जनाधार को बढ़ाने के लिए ठोस रणनीति पर गहन चर्चा की एवं विचार विमष किए। इस दौरान मायावती ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था के नाम पर जिलों में दमनकारी नीति अपनाई जा रही है। गरीबों मजलूमों और बेसहारा लोगों को अंधाधुंध गिरफ्तार करके जेल भेजा जा रहा है।

मायावती ने कराया भतीजे का परिचय
बैठक के दौरान मायावती ने अपने भाई आनंद कुमार के छोटे बेटे ईशान आनंद का पार्टी के पदाधिकारी से परिचय कराया मायावती ने बताया कि फिलहाल ईशान अपने पिता के कारोबार में हाथ बटा रहे हैं। जिस तरह से मायावती ने उनका परिचय कराया है ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले विधानसभा चुनाव में ईशान की राजनीति में एंट्री हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!