Breaking
14 Dec 2025, Sun

Lucknow: फुटपाथ पर सो रहे लोगों को तेज रफ्तार कार ने कुचला, हादसे में दो की मौत, दो गंभीर घायल

Lucknow (समाचार टाउन डेस्क)
खबर जनपद लखनऊ से है जहां तेज रफ्तार कार ने फुटपाथ पर सो रहे चार लोगों को कुचल दिया। भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है। कार चालक कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।

हाइलाइट्स
तेज रफ्तार कार ने फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कुचला
भीषण सड़क हादसे में दो की मौत, दो गंभीर घायल
कार चालक कार को छोड़कर हुआ मौके से फरार
लखनऊ के हसनगंज के नदवा कॉलेज रोड का है मामला

क्या है पूरा मामला
खबर राजधानी लखनऊ के हसनगंज क्षेत्र के नदवा कॉलेज रोड की है। जहां मंगलवार की देर रात एक तेज रफ्तार टाटा सूमो का हनुमान सेतू की ओर से आ रही थी। तभी अचानक टाटा सूमो कार का टायर फट गया और वह अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर चढ़ गई। जहां कार चालक ने फुटपाथ पर सो रहे चार लोगों को कुचल दिया। तेज रफ्तार कार आगे जाकर एक पोल से टकरा गई। कार चालक कार को मौके से छोड़कर फरार हो गया। वहीं भीषण सड़क हादसे को देख आसपास रहागीरो की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने दो घायलों को मृत घोषित कर दिया। वहीं दो गंभीर रुप से घायलों का इलाज ट्रामा सेंटर में जारी है। खबर लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई थी। वहीं आपको बता दे कि मृतकों में एक की उम्र लगभग 20 वर्ष व दूसरे की उम्र लगभग 40 वर्ष है।

जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
हादसे की सूचना पर हसनगंज इंस्पेक्टर डीके सिंह मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की स्पीड लगभग 100 किलोमीटर प्रति घंटा थी। वहीं टायर फट जाने से कार फुटपाथ पर जा पहुंची और चार लोगों को कुचल दिया। हादसे में दो की मौत हो गई है। कार चालक कार को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाल जा रहा है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!