Breaking
2 Jul 2025, Wed

Lucknow (समाचार टाउन डेस्क)-

खबर लखनऊ से है जहां उत्तर प्रदेश विधान मंडल का शीतकालीन सत्र सोमवार यानी आज से 20 दिसंबर तक चलेगा। इसी दौरान बजट सत्र में अन्नपूरक बजट भी पेश किया जाएगा। विपक्ष सरकार को कई मुद्दो पर घेरने की तैयारी में है। रविवार को विघानसभा अध्यक्ष ने सर्वदलीय बैठक की थी।

हाइलाइल्ट्स-

आज से शुरु होगा शीतकालीन सत्र
-सत्र के दौरान पेश होगा अनुपूरक बजट
-राज्यपाल के अभिभाषण के बाद शुरु होगा सत्र
-विपक्ष कई मुद्दों पर घेरेगी राज्य सरकार को

विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आज से शुरू
उत्तर प्रदेश विधान मंडल का शीतकालीन सत्र सोमवार यानि आज से 20 दिसंबर तक चलेगा। इस 5 दिन के सत्र में सरकार 17 दिसंबर को अनुपूरक बजट पेशी करेगी। 18 दिसंबर को अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी। 19 व 20 दिसंबर को विधायी कार्य होंगे। राज्यपाल के अभिभाषण के बाद शीतकालीन सत्र की शुरुआत होगी। आपको बता दे कि राज्य सरकार का मुख्य फोकस अनुपूरक बजट और महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित करने पर रहेगा। वहीं बजट सत्र के दौरान विपक्ष महंगाई कानून व्यवस्था बेरोजगारी और अन्य जनहित के मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाएगी।

विपक्ष उठेगी मुद्दे
आपको बता दे की शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्ष संभल हिंसा, बिजली व्यवस्था के निजीकरण, कानून व्यवस्था, किसने की समस्या, युवाओं के लिए रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य के लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है।

रविवार को हुई थी सर्वदलीय बैठक
आपको बता दें कि आज से शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने रविवार को सर्वदलीय बैठक का आयजन किया था। इस दौरान महाना ने सभी दलों से तीसरे सत्र को सुचारु रुप से संचालित करने के लिए सहयोग मांगा था। सर्वदलीय बैठक में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय, नेता विघान मण्डल अपना दल एस (सोनेलाल) रामनिवास वर्मा आदि मौजूद रहे थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!