Lucknow (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर राजधानी लखनऊ से हैं जहां नेकबैंड फटने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उसे वक्त हुआ जब युवक छत पर नेकबैंड से बात कर रहा था। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।
हाइलाइट्स-
-नेकबैंड फटने से युवक की दर्दनाक मौत
-छत पर नेकबैंड से बात कर रहा था युवक
-मौत की सूचना पर परिजनों में मचा कोहराम
-लखनऊ के इंदिरा नगर का है मामला
मृतक आशीष का फाइल फोटो
क्या है पूरा मामला
लखनऊ के इंदिरा नगर के सेक्टर 17 निवासी आशीष दिन में करीब 11:30 बजे छत पर नेकबैंड किसी से बात कर रहा था। बात करते-करते अचानक नेकबैंड फट गया। तेज धमाके की आवाज सुनकर परिजन छत की ओर भाग कर पहुंचे। जहां आशीष को खून से लथपथ पड़ा हुआ देखा तो परिजन धबरा गए। परिजन आनन फानन में उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों के द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव क पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हादसे की जानकारी देते परिजन
पुलिस ने दी जानकारी
एसीपी गाजीपुर में जानकारी देते हुए बताया कि शरीर पर बर्न इंजरी मिली है। वहीं नेकबैड़ में आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। परिवार की तरफ से कोई भी शिकायत नहीं मिली है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद असल स्थिति साफ होगी। वहीं पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया है।