Mahrajganj (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद महाराजगंज से जहां हाइस्कूल का पेपर देने जा रही छात्राओं से भरी बोलेरो कार का अचानक टायर फट जाने से वह अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में तीन छात्रों की मौत हो गई। जबकि 11 छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने की जांच पड़ताल।
हाइलाइट्स-
-हाई स्कूल का पेपर देने जा रही छात्राओं की कार पलटी
-टायर फटने के कारण हुआ भीषण सड़क हादसा
-हादसे में तीन छात्रों की मौत, 11 गंभीर घायल
-महाराजगंज के धानी-फरेंदा हाईवे का है मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद महाराजगंज के धानी-फरेंदा हाईवे पर स्थित सिकंदराजीतपुर के पास मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार बोलेरो कर का पहिया फट जाने से बोलेरो कई बार पलटते हुए खेत में जा गिरी। भीषण सड़क हादसे में तीन छात्रों की मौत हो गई। जबकि 11 छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे को देख आसपास ग्रामीण व राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी को कार से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने तीन छात्रों को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य घायल 11 छात्रों का इलाज अस्पताल में जारी है।
हादसे की सूचना पर पहुंचे जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक
आपको बता दे कि हादसे की सूचना पर जिलाधिकारी अनुनय झा व पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में 16 वर्षीय प्रीति गुप्ता, 16 वर्षीय चांदनी पटेल व 16 वर्षीय गायत्री की मौत हो गई है। जबकि अन्य 11 छात्राओं का इलाज अस्पताल में जारी है। वही ड्राइवर की हालत गंभीर बनी हुई है। वही उन्होंने कहा है दुख की इस घड़ी में वह परिजनों के साथ है और उनसे वार्ता कर हर संभव मदद की जाएगी। घायल छात्राओं को बेहतर इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग को आदेशित कर दिया गया है।