Breaking
1 Jul 2025, Tue

Mathura: यूट्यूब से सीखकर युवक ने किया खुद का ऑपरेशन

Mathura (समाचार टाउन डेस्क)
खबर जनपद मथुरा से है जहां एक युवक ने यूट्यूब से ऑपरेशन सीख कर खुद के ही पेट का ऑपरेशन कर लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल लेकर आए। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे गंभीर हालत में आगरा स्थित एसएन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया।

हाइलाइट्स
यूट्यूब से सीख युवक ने किया खुद का ऑपरेशन
काफी दिनों से पेट दर्द से पीड़ित था युवक
हालत बिगड़ने पर परिजनों ने कराया अस्पताल में भर्ती
गंभीर हालत में डॉक्टर ने उसे किया आगरा रेफर
मथुरा के वृंदावन क्षेत्र के सुनरख गांव का है मामला

क्या है पूरा मामला
जनपद मथुरा के वृंदावन क्षेत्र स्थित सुनरख गांव निवासी 32 वर्षीय राजाबाबू काफी दिनों से पेट दर्द की समस्या से पीड़ित था। राजाबाबू ने कई डॉक्टरों को दिखाया लेकिन उनके पेट का दर्द सही नहीं हुआ। पेट में असहनीय दर्द होने पर राजाबाबू ने यूट्यूब से ऑपरेशन करने का तरीका सिखा और फिर इंटरनेट पर ही एनेस्थीसिया के इंजेक्शन के बारे में जानकारी ली। इसके बाद घर से कुछ दूरी पर ही स्थित मेडिकल से राजाबाबू ने इंजेक्शन, सर्जिकल ब्लेड व अन्य जरूरी दवाई ली। घर पर आकर राजा बाबू ने दर्द की जगह पर 7 सेंटीमीटर का चीरा लगा लिया। फिर अंदर हाथ डालकर देखा लेकिन जब कुछ समझ में नहीं आया तो उसने खुद ही सुई धागे से सिलाई कर दी। इसके कुछ घंटे बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी। उसने जानकारी परिजनों को दी। परिजन घबरा गए और उसे आनन फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे गंभीर हालत में एस एन मेडिकल कॉलेज आगरा के लिए रेफर कर दिया।

भतीजे ने दी जानकारी
राजाबाबू के भतीजे रमेश रावल ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके चाचा ने बीबीए की पढ़ाई की है और वह खेती करते हैं। कई साल पहले चाचा का अपेंडिक्स का ऑपरेशन हुआ था। ऑपरेशन के कारण उनको हमेशा दर्द होता रहता था। आज उन्होंने खुद ही इसका ऑपरेशन कर दिया जिसे सुनकर मैं भी चौंक गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!